
Yellow card will keep an eye on auto drivers
मंडला. सड़क हादसों को रोकने और बिना दस्तावेज के सड़क पर दौडऩे वाले ऑटो चालकों पर पुलिस व यातायात विभाग अब सख्ती बरतेगा। यातायात पुलिस द्वारा ऑटो चालकों को यातायात के नियमानुसार वाहन चलाने की हिदायत दे रही है। दूसरी ओर ऑटो चालकों के लिए भी राहत भरी खबर है कि ट्रैफिक पुलिस की चेकिंग के दौरान अब इनको ड्राइविंग लाइसेंस, बीमा और वाहन का रजिस्ट्रेशन कार्ड दिखाने से मुक्ति मिल जाएगी। इसके लिए यातायात पुलिस ने येलो कार्ड योजना लागू की है। इसके तहत स्मार्ट येलो कार्ड धारकों को पुलिस चेक पॉइंट पर रोकती है तो यह येलो कार्ड दिखाने पर आपको ग्रीन सिग्नल मिल जाएगा और ऑटो चालकों को चेकिंग में बिना दस्तावेज दिखाए जाने दिया जाएगा।
जानकारी अनुसार येलो कार्ड एक तरह का यूनिवर्सल कार्ड है। इस कार्ड में ऑटो चालकों के सारे दस्तावेज की जानकारी होगी। यह येलो कार्ड यातायात विभाग और आरटीओ विभाग के सहयोग से बनाया जा रहा है। फिलहाल ऑटो चालक जागरूक होकर स्वयं कार्ड बनवाने पहुंच रहे है। ऑटो चालक अपने दस्तावेज लेकर जिस दिन पहुंचेंगे, उसके दूसरे दिन इन्हें येलो कार्ड जारी किया जा रहा है। कार्ड बनवाने ऑटो चालक आवेदन कर रहे है। यही कार्ड इनके सभी वाहन संबंधित दस्तावेज होंगे। चेकिंग के दौरान भी वाहन चालक को अपना येलो कार्ड दिखाने से सारा काम बन जाएगा। अब चालक एक से ज्यादा दस्तावेज रखने के झंझट से मुक्ति पा लेंगे। कार्ड यातायात विभाग द्वारा नि:शुल्क बनाया जा रहा है। यातायात प्रभारी योगेश राजपूत ने बताया कि ऑटो चालकों को वर्दी और अपने नाम का नेम प्लेट लगाने के लिए भी प्रोत्साहित किया जा रहा है। जिसके बाद ऑटो चालक इस नियम का पालन करना भी शुरू कर दिए है।
अब तक ऑटो चालकों को ट्रैफिक नियमों के पालन के लिए जितने दस्तावेज अपने वाहन में रखने पड़ते थे, उतने दस्तावेज रखने की जरूरत अब नहीं पड़ेगी। अब ऑटो चालकों को मंडला की सड़कों पर अपने वाहन दौड़ाने के लिए महज येलो कार्ड रखना होगा।
ऑटो पर की गई मार्किंग
यातायात प्रभारी योगेश राजपूत ने बताया कि शहर में ऑटो चालकों की धमाचौकड़ी और यातायात व्यवस्थित करने की पहल की गई है। जिससे ऑटो चालक अब बिना दस्तावेज के शहर के अंदर नहीं आ सकेंगे। यातायात पुलिस द्वारा ऑटो को ऑटो स्टेंड के आधार मार्किंग भी किया गया है। जिसमें क्षेत्र के हिसाब से ऑटो में नंबर भी लिखवाया गया है। जिससे ऑटो को पहचानने में परेशानी नहीं होगी कि ऑटो किस क्षेत्र का है। यातायात पुलिस की इस पहल से ऑटो चालकों में दहशत भी है। जिसके कारण ऑटो चालक यलो कार्ड बनवाने अपने दस्तावेज लेकर यातायात पुलिस के पास पहुंच रहे है। जिससे उन्हें अपना सवारी ऑटो चलाने में परेशानी का सामना ना करना पड़े।
Published on:
04 Sept 2021 09:06 pm
बड़ी खबरें
View Allमंडला
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
