
ग्रामीणों का ऐसा डांस अबतक नहीं देखा होगा आपने, शैला उत्सव का समापन
मंडला. मध्य प्रदेश के मंडला जिले के मोहगांव विकास खंड के अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत सुड़गांव की महिलाओं और पुरुषों ने शैला, रीना, कर्मा नृत्य की प्रस्तुति दी। बताया गया कि, सुड़गांव ग्राम वासियों अपनी पुर्खों की संस्कृति को संरक्षित रखते हुए शैला उत्सव मनाया। पांच दिन चले इस आयोजन का पूरे गांव के लोगों ने आनंद भी उठाया।31 जनवरी को कार्यक्रम के समापन पर विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम आयोजित किए गए।
ग्रामीणों का कहना है कि, शैला महोत्सव एक प्रकार से गांव की खुशहाली के लिए आयोजन है। खरीफ की फसल आने एवं रबी फसल की बोवनी से फुर्सत होनेे के बाद वर्षों से ग्रामीणों के द्वारा खुशियां मनाई जाती रही है।
इन ग्रामीणों का रहा आयोजन में सहयोग
उक्त परंपरा को जीवित रखते हुए ग्राम सुड़गांव में आदिवासी समाज के द्वारा शैला उत्सव मनाया गया, जिसमें ग्राम के मांदर वादक भोपत परते एवं दमरी लाल, टिमकी वादक अभय सिंह, धनलाल श्याम, ग्राम वासियों में कोदू लाल, द्रुपाल परते, शिव प्रसाद, परमा परते, लखन सैयाम, सुखदीन मलगाम, फूल सिंह, प्राचार्य जीडी धुर्वे चाबी, सुख लाल, हन्नू सिंह, हनुमान आर्मो, मल सिंह, चैतु सिंह परते, ग्राम पंचायत सुडग़ांव सरपंच अर्जुन सिंह मरावी, सचिव कमलेश यादव, रोजगार सहायक महेश कुमार परते, सुरजसिंह, जयपाल मार्को, उज्जैन सिंह, मंगल सिंह, चौधरी सैयाम सभी लोगों की महत्वपूर्ण भूमिका रही। रीना कर्मा नृत्य में रमता बाई मार्को, रमहिया बाई, कमली धुर्वे, बाता बाई मलगाम, डम्मेबाई सैयाम, मुलिया बाई उईके, मुल्की बाई सैयाम, श्याम बाई सैयाम आदि का सहयोग रहा।
Published on:
31 Jan 2022 10:37 pm
बड़ी खबरें
View Allमंडला
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
