22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

स्मैक बेचने के लिए घूम रहा था युवक, पुलिस ने किया गिरफ्तार

संलिप्त बदमाशों के विरुद्ध कार्रवाई कर रही है

less than 1 minute read
Google source verification
स्मैक बेचने के लिए घूम रहा था युवक, पुलिस ने किया गिरफ्तार

स्मैक बेचने के लिए घूम रहा था युवक, पुलिस ने किया गिरफ्तार

मंडला @ पत्रिका. ऑपरेशन क्लीन स्वीप के तहत पुलिस जिले में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी एवं उनकी गतिविधियों में संलिप्त बदमाशों के विरुद्ध कार्रवाई कर रही है। थाना कोतवाली पुलिस टीम ने ब्राउन शुगर के साथ आरोपी को गिरफ्तार किया है। जानकारी के अनुसार कोतवाली टीम को 12 अक्टूबर को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि राजा उर्फ चप्पू बंजारा नाम का व्यक्ति अवैध मादक पदार्थ स्मैक लेकर बेचने के लिए स्टेडियम के पास तिलक वार्ड मंडला में खड़ा है। सूचना पर पुलिस टीम ने स्टेडियम के पास तिलक वार्ड मंडला पहुंच आरोपी की घेराबंदी कर नियमानुसार तलाशी लेकर उनके कब्जे से अवैध मादक पदार्थ ब्राउन शुगर 8.76 ग्राम कीमत करीब 20 हजार रुपए जब्त कर गिरफ्तार किया है। आरोपी राजा उर्फ चप्पू बंजारा पिता स्व भद्दू बंजारा उम्र 30 साल निवासी खईया मोहल्ला तिलक वार्ड मंडला के विरूद्ध थाना कोतवाली मंडला में एनडीपीएस की धाराओं में अपराध पंजीबध्द कर आरोपी को न्यायालय में पेश किया गया। उक्त कार्रवाई में अनुविभागीय अधिकारी पुलिस मंडला अर्चना अहीर के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी निरीक्षक शफीक खान की टीम जिसमें उपनिरीक्षक हरछठ ठाकुर, आरक्षक अमित गरयार, रमेश सिंगरौरे, आशीष धुर्वे, रज्जन तेकाम, मानसिह परस्ते, राखी बघेल, लकी श्रीवास का सहयोग रहा। गौरतलब है कि पुलिस ने जिला अंतर्गत नशे का खात्मा एवं स्मैक, गांजा, हेरोइन, नशीले इंजेक्शन इत्यादि अवैध मादक का कारोबार करने वाले अपराधियों पर पूर्णत: प्रतिबंध लगाने के लिए आपरेशन क्लीन स्वीप लॉन्च किया गया है। अभियान के तहत ड्रग्स की तस्करी, व्यापार में लिप्त व्यक्तियों की सूचना प्रदान करने के लिए मंडला पुलिस द्वारा नारकोटिक्स हेल्पलाइन मोबाईल नंबर 75876 44166 जारी किया गया। इस नंबर पर किसी भी समय कॉल या व्हाट्सएप पर नशे के अवैध कारोबार में लिप्त व्यक्तियों से संबंधित सूचनाएं आमजन द्वारा पुलिस को दी जा रही है।