
Your mother's glow shines with full moon
मंडला. इसे माया रजक का हुनर कहें या अपनी जीत के लिए धधकती आग, जिसकी तपिश में तप कर उनकी१० वर्ष की बिटिया पूर्णिमा ने चमक बिखेरना शुरु कर दिया। अपने समय की जबर्दस्त वूशु खिलाड़ी माया रजक को जब परिवार की विषम परिस्थितियों ने चैंपियन शिप में जाने से रोक दिया तो वे शांत रहीं लेकिन अपने हुनर को जिंदा रखा और अपने उत्साह को भी और इंतजार किया जब तक उनकी बिटिया पूर्णिमा १० वर्ष की नहीं हो गईं। वूशु कोच माया बताती हैं कि उनकी बेटी पूर्णिमा रजक 2007 से वुशू खेल रही है जब उसकी उम्र मात्र 10 वर्ष की थी तब उसने पहला सब जूनियर ओपन नेशनल हिमाचल प्रदेश मंडी में खेला और उसके बाद कभी भी पीछे मुड़कर नहीं देखा। 2009 में ओपन नेशनल वुशु लखनऊ में भागीदारी की 2010 में केरल में भागीदारी की 2007 से 2010 तक पूर्णिमा को वुशु कोच आईडी शर्मा से ट्रेनिंग मिली। उनके इस्तीफा देने के बाद माया रजक में पूर्णिमा को ट्रेनिंग देनी शुरू की। पूर्णिमा ने ओपन जूनियर नेशनल वुशु प्रतियोगिता में पूर्णिमा ने 10 गोल्ड मेडल जीता है और राज्य स्तरीय वुशु प्रतियोगिता में 30 गोल्ड मेडल जीत चुकी हैं। हाल ही में पूर्णिमा ने ऑल इंडिया यूनिवर्सिटी सीनियर नेशनल वूशु 2018 गोल्ड मेडल जीतकर इतिहास रचा है। दरअसल प्रदेश में पूर्णिमा पहली फाइटर हैं जिसने इस चैंपियनशिप में गोल्ड जीता है।
लंबी है फेहरिस्त
* जूनियर नेशनल वूशु दो गोल्ड झारखंड रांची 2011
* जूनियर नेशनल वूशु दो गोल्ड बिहार पटना 2012
* जूनियर वूशु नेशनल दो गोल्ड मणिपुर 2013
* जूनियर वूशु नेशनल 4 गोल्ड छत्तीसगढ़ राजनांदगांव 2014
* सीनियर वूशु नेशनल ओपन 1 सितंबर झारखंड रांची 2016
* एक मॉडल सीनियर वूशु नेशनल ओपन 1 सिल्वर मेडल मेघालय असम राइफल्स शिलांग 2017
* सीनियर नेशनल वूशु ओपन पंजाब चंडीगढ़ 2017
* ऑल इंडिया यूनिवर्सिटी सीनियर नेशनल वूशु 2018 गोल्ड मेडल
* दो बार इंडिया कैंप में चयन यूपी- मेरठ , मप्र - भोपाल
.........
अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर सक्सेस पॉइंट कोचिंग के डायरेक्टर सुनील पनेरिया के मार्गदर्शन में ८ मार्च को वाद विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। यह प्रतियोगिता यहां अध्ययनरत छात्र-छात्राओं के बीच हुई। प्रतियोगिता में सभी ने महिला दिवस पर अपने अपने विचार व्यक्त किए और महिलाओं के अधिकारों की रक्षा का समर्थन किया। हालांकि इस दौरान महिलाओं में बदलते परिवेश और खुली विचारधारा को अपनाए जाने पर प्रतिक्रिया भी व्यक्त की गई, इससे प्रतियोगिता के दौरान विवाद बढऩे लगा लेकिन डायरेक्टर सुनील द्वारा दोनो पक्षों के मतभेदों को तत्काल वहीं रोक दिया गया।
Published on:
08 Mar 2018 08:01 pm
बड़ी खबरें
View Allमंडला
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
