28 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

गुरुनानक देव के जन्मोत्सव के पूर्व सिख समाज द्वारा निकाला गया चल समारोह

गुरुनानक देव के जन्मोत्सव के पूर्व सिख समाज द्वारा निकाला गया चल समारोह

less than 1 minute read
Google source verification
गुरुनानक देव के जन्मोत्सव के पूर्व सिख समाज द्वारा निकाला गया चल समारोह

गुरुनानक देव के जन्मोत्सव के पूर्व सिख समाज द्वारा निकाला गया चल समारोह

मंदसौर.
सिख समाज द्वारा ८ नवंबर को कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर गुरुनानक देव का ५५३ वां प्रकाशपर्व मनाया जाएगा। इसे लेकर तैयारियों का दौर चल रहा है। नईआबादी सहित शहर में स्थित गुरुद्वारा सहित क्षेत्र में आकर्षक विद्युत सजावट के साथ सजावट की जा रही है।

इसी लेकर शनिवार को सिख समाज द्वारा नईआबादी गुरुद्वारा से दोपहर में जुलूस निकाला गया। इस चल समारोह में बरसते हुए फूलों के बीच समाजजनों द्वारा स्वच्छता का संदेश देते हुए समाज की महिलाओं व युवतियों द्वारा सफाई भी की जा रही थी तो रथ से जिन मार्ग से होकर वह निकले उन सडक़ो को भी साफ किया गया। इसके अलावा समाज के युवाओं व अन्य लोगों ने पंच प्यारें के रुप में परंपरागत वस्त्रों के साथ इसमें भाग लिया। वहीं भंटिड़ा का बैंड और पटियाला व लुधियाना के कलाकारों ने आकर्षक ढंग से हैरतअंगेज करतब दिखाए। जिन्हें शहरवासी देखते रह गए। सीने पर रखी ईटों को हथोड़ों से फोडने से लेकर तलवारबाजी से लेकर अन्य करतब दिखाए। गुरुद्वारा से शुरु हुआ यह चल समारोह के शहर के विभिन्न मार्गों से होता हुआ गुजरा। इस दौश्रान समाज अध्यक्ष गुरचरणसिंह बग्घा, पूर्व अध्यक्ष बलजीतसिंह नारंग के साथ ही मनजीतसिंह टुटेजा, निरांत बग्घा सहित बड़ी संख्या में समाजजनों ने इसमें भाग लिया।

Story Loader