
प्रशासनिक टीम ने छापा मारा
मंदसौर.
शहर के कोठारी कॉलोनी में चल रहे आर्दश सेवा वेलफेयर सोसायटी द्वारा संचालित नशा मुक्ति केंद्र पर प्रशासनिक टीम ने छापा मारा। इस दौरान एसडीएम एसएल शाक्य, सीएसपी राकेश मोहन शुक्ला, कोतवाली थानाप्रभारी विनोद ङ्क्षसह कुशवाह, नईआबादी थाना प्रभारी पीएन शर्मा, डॉक्टर सतीश गौड़ सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे। अधिकारियों ने नशा मुक्ति केंद्र पर पहुंचकर आवश्यक दस्तावेज देखे। और वहां पर मौजूद लोगों से भी जानकारी एकत्र की। इसके बाद वहां पर पंचनामा भी बनाया।
सीएसपी राकेश मोहन शुक्ला ने बताया कि नशामुक्ति केंद्र की शिकायत प्राप्त हुईथी कि केंद्र का कोई रजिस्टे्रशन नहीं है। लोगों को जबरन रखा जा रहा है। इस पर हमने आर्दश सेवा वेलफेयर सोसायटी द्वारा संचालित नशामुक्ति केंद्र पर जाकर छापा मारा। जिसमें प्रथम दृष्टया सामने आया संचालक के पास कोई रजिस्ट्रेशन नहीं है। वह स्वयं १२ पास है। वहां पर दवाइयों की भी जांच की जा रही है। वहां पर कोई डॉक्टर भी नहीं है। केंद्र में जहां लोगों को रखा जा रहा है वहां पर कईअव्यवस्थाएं सामने आईहै। जिसमें कमरे में हवा नहीं आना, धूप नहीं आना जैसी अव्यवस्थाएं है।टीम में गए डॉ सतीश गौड़ ने कहा कि नशा मुक्ति केंद्र के लिए सीएमएचो कार्यालय से रजिस्ट्रशन होना जरूरी है। उसके पास सीएमएचओ कार्यालय का रजिस्टे्रशन नहीं है। एसडीएम एसएल शाक्य ने बताया कि सीएसपी राकेश मोहन शुक्ला को इस एनजीओ की शिकायत की गई थी। जिसको लेकर वहां पर प्रशासनिक टीम पहुंची। नई आबादी थानाप्रभारी पीएन शर्मा ने बताया कि ंशिकायत पर प्रशासनिक टीम ने छापा मारा है। यहां पर कमियां सामने आई है। संचालक सुरज माली के भी सभी रिकार्ड देखे गए है।
०००
सीएसपी राकेश मोहन शुक्ला ने बताया कि नशामुक्ति केंद्र की शिकायत प्राप्त हुईथी कि केंद्र का कोई रजिस्टे्रशन नहीं है। लोगों को जबरन रखा जा रहा है। इस पर हमने आर्दश सेवा वेलफेयर सोसायटी द्वारा संचालित नशामुक्ति केंद्र पर जाकर छापा मारा। जिसमें प्रथम दृष्टया सामने आया संचालक के पास कोई रजिस्ट्रेशन नहीं है। वह स्वयं १२ पास है। वहां पर दवाइयों की भी जांच की जा रही है। वहां पर कोई डॉक्टर भी नहीं है। केंद्र में जहां लोगों को रखा जा रहा है वहां पर कईअव्यवस्थाएं सामने आईहै। जिसमें कमरे में हवा नहीं आना, धूप नहीं आना जैसी अव्यवस्थाएं है।टीम में गए डॉसतीश गौड़ ने कहा कि नशा मुक्ति केंद्र के लिए सीएमएचो कार्यालय से रजिस्ट्रशन होना जरूरी है। उसके पास सीएमएचओ कार्यालय का रजिस्टे्रशन नहीं है। एसडीएम एसएल शाक्य ने बताया कि सीएसपी राकेश मोहन शुक्ला को इस एनजीओ की शिकायत की गई थी। जिसको लेकर वहां पर प्रशासनिक टीम पहुंची। नई आबादी थानाप्रभारी पीएन शर्मा ने बताया कि ंशिकायत पर प्रशासनिक टीम ने छापा मारा है। यहां पर कमियां सामने आई है। संचालक सुरज माली के भी सभी रिकार्ड देखे गए है।
०००
Published on:
04 Jan 2018 10:09 pm
बड़ी खबरें
View Allमंदसौर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
