30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

दो दिन की राहत के बाद फिर सूरज ने उगली आग, तपन से हर कोई हलाकान

दो दिन की राहत के बाद फिर सूरज ने उगली आग, तपन से हर कोई हलाकान

2 min read
Google source verification
दो दिन की राहत के बाद फिर सूरज ने उगली आग, तपन से हर कोई हलाकान

दो दिन की राहत के बाद फिर सूरज ने उगली आग, तपन से हर कोई हलाकान


मंदसौर.
शहर सहित जिले में दो दिनों की फोरी राहत के बाद गुरुवार से फिर सूरज की तपन असहनीय होने लगी है। गर्मी इतनी अधिक है मानों सूरज आग उलग रहा हो। सडक़ों पर सपरा सन्नाटा और तेज धूप के साथ चलती लू हर किसी को परेशान कर रही है। पिछले कई दिनों से तापमान ४१ से ४२ डिग्री के बीच में चल रहा है। दो दिन हल्की राहत मिली थी। और अब फिर से वही हालत हो गया है। गुरुवार को भी तापमान ४१ के आसपास रहा तो न्यूनतम भी २६ चल रहा है। लू की जद में पूरा जिला है और ऐसे में हर कोई लू से बचने के लिए इंतजाम करते हुए बाजार में निकल रहा है।


लू की चपेट में पूरा जिला
इन दिनों पूरा जिला लू की चपेट में है। दोपहर के समय बरसी आग के बीच तेज गर्म हवाओं ने हर किसी का हाल बेहाल कर दिया है। वहीं तापमान 41 डिग्री तक पहुंच गया है। दोपहर में तीन घंटे तक तापमान 41 के पार रहा तो बाकी समय तापमान 40 डिग्री रहा। दिनोंदिन जिले में मौसम का मिजाज गर्म हो रहा है। मार्च से सूरज ने आग उलगना शुरु किया। दोपहर के समय बाजार पूरी रहत से सुनसान और चौराहों पर सन्नाटा दिखाई दे रहा है। तापमान 39 व 42 डिग्री के बीच चल रहा है।


2६ डिग्री न्यूनतम रातें भी हो गई गर्म
आमतौर पर मालवा इतना गर्म नहीं रहता लेकिन इस बार तो जिले में मानों रेगिस्तानी और पहाड़ क्षेत्र वाली गर्मी हो रही है। सूरज तीखे तेवर के साथ हर दिन उदय हो रहा है। इस बार गर्मी की शुरुआत के साथ ही मालवा में भी सभी रेकार्ड तापमान ने तोड़े है और 39 से 42 के आसपास तापमान चल रहा है। लू से हर कोई बेहाल है। न्यूनतम तापमान २६ डिग्री रहा तो अधिकतम तापमान 41 डिग्री रहा। दोपहर 12 बजे से लेकर शाम 4 बजे तक हर और सन्नाटा दिखाई दे रहा है तो गर्मी से राहत के लिए चल रहे कूलर.पंखों की सांसे फूल रही है। लगातार बढ़ते तापमान के बीच अब रातें भी गर्म हो रही है। मौसम वैज्ञानिक का कहना तो है कि आने वाले दिनों में गर्मी के तेवर और भी अधिक होंगे। निरंतर तापमान में तेजी रहेगी। तीन चार दिन में अधिकतम तापमान में एक से दो डिग्री की तेजी रहेगी।