
मंदसौर. मध्यप्रदेश में कई गांव ऐसे हैं, जहां दबंगों द्वारा गरीबों को घोड़ी पर बैठकर बिंदौली नहीं निकालने दी जाती है, ऐसे में कई दूल्हें या बगैर बिंदौली के ब्याह रचा लेते हैं, या फिर दूल्हा भी बारातियों की तरह बगैर घोड़ी चढ़े ही बारात लेकर दूल्हन के यहां पहुंचता है। मंदसौर जिले के एक गांव में भी ऐसा मामला सामने आया, लेकिन यहां पुलिस पहुंचते ही बाजी पलट गई, दूल्हा घोड़ी पर भी बैठा और बाराती जमकर नाचे भी सही।
जानकारी के अनुसार मंदसौर जिले के गांव बापच्या में जुझार पिता कारूलाल नायक की शादी थी, उसकी बारात समीपस्थ गांव नवलखा ही जानी थी, जिसके चलते दोपहर में बिंदौली निकाली जानी थी, बिंदौली निकालने के लिए दूल्हे के पिता ने सारे इंतजाम किए, घोड़ी भी बुलाई और सारे बाराती भी सजधज कर बारात में शामिल हुए, लेकिन गांव के कुछ दबंगों द्वारा दूल्हे को घोड़ी पर नहीं बैठने की धमकी दी, ऐसे में दूल्हा पक्ष की ओर से पुलिस को सूचना दी तो मौके पर पुलिस पहुंची और इसके बाद दूल्हा घोड़ी पर भी सवार हुआ और बाराती जमकर झूमते गाते नाचते हुए निकले।
जमकर बजा नायक नहीं खलनायक हूं मैं
पुलिस के गांव में पहुंचते ही दूल्हे सहित बारातियोंं की खुशी का ठिकाना नहीं रहा, डीजे पर फुल साउंड में नायक नहीं खलनायक हूं मैं गीत बजा और महिला पुरुष युवा सभी झूमते गाते बारात लेकर निकले।
दूल्हे के ऊपर फेंकते हैं पत्थर
जानकारी के अनुसार दबंगों द्वारा गांव के गरीब और जरूरतमंद परिवार के दूल्हों को घोड़ी पर चढऩे से रोका जाता है, लेकिन जब कोई दूल्हा दबंगों की कही बात अनसुनी कर देता है, तो उसे बिंदौली निकालते समय काफी परेशान किया जाता है, जहां-जहां से बारात निकलती है, आसपास स्थित घरों के अंदर से ही लोग दूल्हे पर पत्थर फेंकने लगते हैं, कई प्रकार से परेशान करते हुए उसे घोड़ी से उतारने का पूरा प्रयास करते हैं, कई बार तो दबंग रास्ता रोककर भी खड़े हो जाते हैं, रास्ते में पानी ढोल देते हैं, कीचड़ कर देते हैं, गालियां तक बकने लगते हंै, ऐसे में उनके पास एक ही सहारा बचता है, या तो पुलिस को सूचना दे या फिर पैदल ही बारात लेकर निकले।
सीतामऊ टीआई दिनेश प्रजापत ने बताया कि ग्राम बापच्या में जुझार पिता कारूलाल नायक का विवाह था। दूल्हे को घोड़ी पर नहीं बैठने के दिया जा रहा था, सूचना मिलने पर गांव में पुलिस बल पहुंचा, पुलिस की मौजूदगी में बारात निकाली गई। इस मामले में चैन सिंह (32) पिता भगवान सिंह सोंधिया राजपूत निवासी बापच्या और प्रेम सिंह (30) पिता मोर सिंह सोंधिया राजपूत निवासी बापच्या के खिलाफ शांति भंग के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई की गई है।
Published on:
04 May 2022 12:10 pm
बड़ी खबरें
View Allमंदसौर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
