
7 जून से पंडित धीरेंद्र शास्त्री की कथा, 8 जून को लगेगा दिव्य दरबार, शहर के बाहर रोक दी जाएंगी गाड़ियां
मंदसौर. बागेश्वर धाम प्रमुख पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की संगीतमय श्री हनुमंत कथा मध्यप्रदेश के मंदसौर जिले में आयोजित होने जा रही है, इस कथा की शुरुआत 7 जून से होगी, वहीं दूसरे दिन 8 जून को बागेश्वर धाम का दिव्य दरबार लगेगा। इस कथा और दिव्य दरबार में आनेवाले श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की परेशानी का सामना नहीं करना पड़े, इसलिए पुलिस और प्रशासन ने रोड मैप भी तैयार कर लिया है, जिसमें पार्किंग से लेकर कथा पांडाल तक पहुंचने की व्यवस्था निर्धारित कर ली गई हैं। कथा में लाखों की संख्या में श्रद्धालु देशभर से आएंगे, इस कारण भारी भीड़ को देखते हुए भारी वाहनों को भी शहर के बाहर ही रोक दिया जाएगा।
मध्यप्रदेश के मंदसौर जिले के सुवासरा क्षेत्र के खेजड़िया गांव में होने वाली हनुमंत कथा को लेकर तैयारियां अंतिम चरण में है। इस कथा को बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र शास्त्री के द्वारा किया जाएगा। कथा को लेकर पुलिस और प्रशासन ने बड़ी जद्दोजहद के बाद यातायात और पार्किंग स्थल तय किए है। इसके लिए बसई से नाहरगढ़ वाले रोड को भी दुरुस्त करवाया गया है। कथा में 6 जून को चंबल एवं गंगामाता की पूजा अर्चना एवं आरती के पश्चात हनुमान झंडा समितियों, सुंदरकांड समितियों की पूजा अर्चना संपन्न होगी। उसके बाद बसई चंबल माता तट से खेजड़िया बालाजी मंदिर एवं कथा स्थल तक कलश यात्रा निकलेगी। 7 जून को दोपहर तीन बजे से कथा प्रारंभ होगी। दूसरे दिन आठ जून को दोपहर 12 बजे से दिव्य दरबार प्रारंभ होगा। जो दोपहर चार बजे तक चलेगा। उसके बाद हनुमंत कथा होगी। तीसरे दिन 9 जून को दोपहर तीन बजे कथा प्रारंभ होगी। जो रात नौ बजे तक चलेगी। एव रात नौ बजे से हरी इच्छा तक प्रश्नोत्तरी होगी।
ग्राम खेजड़िया में 6 जून को कलश यात्रा तथा दिनांक 7 से 9 जून तक कथा श्रोताओं तथा आम नागरिकों की सुविधा के लिए मार्ग तथा पार्किंग व्यवस्था प्रत्येक दिन सुबह 8 बजे से रात्रि 12 बजे तक रहेगी। कथा श्रोताओं के वाहन कथा स्थल तक पहुंचने के लिए समस्त मार्गों का उपयोग कर सकेंगे.
मंदसौर से बसई-सुवासरा.शामगढ़.
गरोठ.भानपुरा आने जाने के लिए डिगांव से कचनारा-कयामपुर-बसई मार्ग का ही उपयोग करें।
ग्राम लदुना से बसई.सुवासरा
.शामगढ़-गरोठ-भानपुरा आने जाने के लिए अन्य वाहन सीतामऊ में लदुना चौराहे से डिगांव होकर कचनारा.कयामपुर.बसई मार्ग का उपयोग करें।
भारी वाहन जैसे ट्रक, ट्रेलर आदि मार्ग व्यवस्था को सुचारू चलाएं रखने की आवश्यकता देखते हुए कचनारा, मेलखेड़ा, सुवासरा में रोके जा सकते हैं। ट्रांसपोर्ट संचालक अपने वाहन चालकों को निर्देशित करें कि उपरोक्त समस्त मार्गों का उपयोग रात्रि 12 बजे से सुबह 8 बजे तक ही करें।
सीतामऊ-सुवासरा मार्ग पर टोल प्लाजा के समीप सेमलियारानी तिराहा से ग्राम लारनी तिराहा तक का मार्ग कथा श्रोताओं के अतिरिक्त अन्य सभी वाहनों के लिए प्रतिबंधित रहेगा।
पार्किंग 1 - मंदसौर सीतामऊ की ओर से आने वाले कथा श्रोता ग्राम खेजड़िया के पहले पार्किंग की व्यवस्था रहेगी ।
पार्किंग 2- सुवासरा शामगढ़ गरोठ की ओर से आने वाले कथा श्रोता ग्राम खेजड़िया के पहले सुवासरा रोड पर पार्किंग का उपयोग करें।
पार्किंग 3 तथा पार्किग4 - कचनारा, कयामपुर, नाहरगढ़ क्षेत्र के समस्त ग्राम तथा दिल्ली.मुंबई 8 लेन से उतरने वाले कथा श्रोता ग्राम रहीमगढ़.खेजड़िया मार्ग पर और .3 पार्किंग अथवा सुविधानुसार ग्राम पारली.खेजड़िया मार्ग पर पार्क कर सकते है।
Published on:
04 Jun 2023 04:44 pm
बड़ी खबरें
View Allमंदसौर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
