15 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बहन को भगाकर निकाह करने वाले को गोलियों से भून दिया था यह गैंगस्टर, इसके ऑफिस को तोड़ा गया तो देखने उमड़े लोग

इन घटनाओं की वजह से उसने बना ली थी अपनी हिंदूवादी छवि

2 min read
Google source verification
1_15.jpg

,,


मंदसौर/ गैंगस्टर सुधाकर राव मराठा की कभी पूरे शहर में तूती बोलती थी। जिसने भी इसके खिलाफ आवाज बुलंद की उसकी बोलती बंद कर थी। मंदसौर का यह कुख्यात गैंगस्टर फिलहाल सलाखों के पीछे है। इसकी तूती कभी मध्यप्रदेश और राजस्थान के कई जिलों में बोलती थी। जब शहर में इसके अवैध ऑफिस को तोड़कर गिराया जाने लगा तो देखने के लिए लोग उमड़ पड़े।

मंदसौर स्थित सुधाकर राव मराठा के असआरएम केबल के अवैध कार्यालय भवन को प्रशासन ने सोमवार को जेसीबी की मदद से ध्वस्त कर दिया। कार्रवाई के दौरान बड़ी संख्या में पुलिसकर्मी मौजूद रहे। तो उससे ज्यादा संख्या में लोगों की भीड़ वहां कार्रवाई को देखने के लिए जमा हो गई। सुधाकर का नाम इंदौर के संदीप तेल हत्याकांड में सामने आया था। इसी मामले में उसकी गिरफ्तारी हुई थी और वह भोपाल जेल में बंद है।


अवैध तरीके से बनाया ऑफिस
जानकारी के अनुसार इस भवन में गैंगस्टर सुधाकर राव मराठा की भागीदारी है। इस भवन को बिना अनुमति के बना लिया था। इस भवन को ध्वस्त करने से पहले तीन दिन का नोटिस जारी किया गया था। उसके बाद सोमवार को नगर पालिका सहित पुलिस प्रशासनिक अधिकारियों ने अवैध भवन को तोड़ने की कार्रवाई की। घंटों की कार्रवाई के दौरान बिल्डिंग को पूरी तरह से ध्वस्त कर दिया गया।

20 से ज्यादा केस हैं दर्ज
सुधाकर राव मराठा पर मध्यप्रदेश और राजस्थान में बीस से ज्यादा केस दर्ज हैं। इनमें से पांच केस हत्या के हैं। इंदौर में संदीप तेल हत्याकांड का भी वह आरोपी है। पिछले कुछ सालों में सुधाकर की सक्रियता इंदौर में भी बढ़ गई थी और वह जमीनी विवादों में दखल देने लगा था। संदीप तेल हत्याकांड के बाद वह राजस्थान चला गया था। बाद में गुपचुप तरीके से आकर सरेंडर कर दिया था।

बहन से निकाह करने वाले को गोलियों से भून दिया
इस गैंगस्टर का मंदसौर और उसके आसपास के इलाकों में खूब खौफ था। सुधाकर ने साल 2010 में बहन ज्योति को भगाकर निकाह करने वाले जफर खान को चितौड़गढ़ में गोलियों से भून दिया था। यहीं नहीं वह मंदसौर के गायक हनीफ साह की भी सिर्फ इसलिए हत्या कर दी थी कि उसने हेमा भटनागर से निकाह कर लिया था।

हथकड़ी में दिया था मुखाग्नि
नवंबर में गैंगस्टर सुधाकर मराठा राव के पिता का निधन हो गया था। उसके बाद परोल पर वह जेल से बाहर आया था। भारी सुरक्षा व्यवस्था के बीच उसे देवास लाया गया था। पिता को उसने मुखाग्नि भी एक हाथ से ही दी थी। उसके एक हाथ में हथकड़ी लगी हुई थी। सुधाकर पर यह भी आरोप लगते रहे हैं कि उसे पिछली सरकार में संरक्षण प्राप्त था।