scriptउपचुनाव से पहले एक और बड़े घोटाले का आरोप, बीजेपी विधायक ने उठाए सरकार पर सवाल | Bjp Mla Yashpal Sisodia Raise Question On Shivraj Sarkar scam | Patrika News
मंदसौर

उपचुनाव से पहले एक और बड़े घोटाले का आरोप, बीजेपी विधायक ने उठाए सरकार पर सवाल

मध्यप्रदेश में उपचुनाव से पहले एक और बड़े घोटाले की सुगबुगाहट है, बीजेपी के विधायक ने ही भ्रष्टाचार का आरोप लगाया है और सवाल उठाए हैं

मंदसौरJun 16, 2020 / 04:02 pm

shazeb khan

open_cap.jpg

,,

मंदसौर. देश में सबसे ज्यादा गेहूं खरीदकर रिकॉर्ड बनाने वाली मध्यप्रदेश की शिवराज सरकार पर उनकी ही पार्टी के विधायक ने सवाल उठाए हैं। सरकार पर सवाल उठाने वाले विधायक का नाम यशपाल सिसौदिया है जो मंदसौर से विधायक हैं। यशपाल सिसौदिया ने आरोप लगाया है कि मध्यप्रदेश में समर्थन मूल्य पर जो गेहूं खरीदा गया है उसके ट्रांसफोर्टेशन में बड़ा घोटाला किया जा रहा है और वो खुद सीएम शिवराज सिंह चौहान से इस बात की शिकायत करेंगे।

 

bjp_mla_sisodiya.jpg

गेहूं के रखरखाव पर उठाए सवाल
अपनी ही सरकार पर बीजेपी विधायक यशपाल सिसौदिया ने उस वक्त ये सवाल उठाया जब वो मंदसौर के पास पीटीयाखेड़ी गांव में रखे सरकारी गेहूं की व्यवस्था देखने के लिए पहुंचे थे। मौके पर पहुंचने के बाद विधायक सिसौदिया को पता चला कि सैकड़ों किलोमीटर दूर से गेहूं लाकर वहां पर रखा जा रहा है। ऐसा नहीं है कि गेहूं को रखने के लिए पीटीयाखेड़ी में कोई खास इंतजाम हो, प्लेटफॉर्म के ऊपर ही खुले आसमान के नीचे गेहूं के बोरों को पॉलिथिन से ढांककर रखा जा रहा है। गेहूं की सुरक्षा के लिए गार्ड तैनात हैं और इतना ही नहीं 15 कर्मचारी और भी हैं जो यहां पर बाहर से आने वाले गेहूं को उतारकर उसको जमाते हैं और उसका ध्यान रखते हैं। ये सब जानने के बाद विधायक सिसौदिया ने कहा कि गेहूं को रखने की जगह नहीं है और अगर गेहूं को खुले आसमान के नीचे ही रखना है तो फिर उसे सैकड़ों किलोमीटर दूर लाकर रखने की जरुरत क्या है। उन्होंने सवाल उठाते हुए कहा कि जितने पैसे में गेहूं को ट्रांसपोर्ट कर यहां पर लाया जा रहा है उतने पैसे में तो वहीं पर प्लेटफॉर्म बनाकर खुले में उसे रखा जा सकता है।

 

 

yashpal_sisodiya.jpg

ट्रांसफोर्ट माफियाओं को फायदा पहुंचाने का आरोप
बीजेपी विधायक यशपाल सिसौदिया ने आगे कहा कि गेहूं को सैकड़ों किलोमीटर दूर लाकर खुले आसमान के नीचे रखना कहीं न कहीं भ्रष्टाचार के सवालों को जन्म दे रहा है। सरकारी अधिकारी और ट्रांसपोर्ट माफियाओं की मिलीभगत से भ्रष्टाचार हो रहा है इस बात की शिकायत वो खुद सीएम शिवराज सिंह चौहान से करेंगे।

(STORY PUBLISH BY SHAILENDRA SHARMA)

 

Home / Mandsaur / उपचुनाव से पहले एक और बड़े घोटाले का आरोप, बीजेपी विधायक ने उठाए सरकार पर सवाल

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो