
कलेक्टर-एसी को ज्ञापन देकर बोहरा समाज ने कार्रवाई की मांग
मंदसौर.
दाऊदी बोहरा समाज ने शुक्रवार को कंट्रोल रुम पर कलेक्टर मनोज पुष्प व एसपी हितेश चौधरी को ज्ञापन सौंपा। इसमें उन्होंने श्रीराम युवा सेना द्वारा अवैध गतिविधि चालने एवं सांप्रदायिक माहौल बनाने के कारण इस पर प्रतिबंध लगाने व कायालय पर कार्रवाई करने के साथ ही समाज की मानहानि करने व शांतिभंग करने वाले पर प्रकरण दर्ज करने की मांग की।
कलेक्टर के नाम दिए ज्ञापन में बोहरा समाजजनों ने बताया कि बोहरा समाज को बदनाम करने व शांतिभंग करने के प्रयास से भ्रामक ज्ञापन तहसीलदार को श्रीरामयुवा सेना ने दिया। इनका कार्यालय भी आशीष मेडिकोज के ऊपर रोगीकल्याण समिति द्वारा निर्मित कमरों में अवैध रुप से लगा रखा है। रोकस द्वारा बनाई अस्पताल के बाहर की मेडिलक के दुकानदारों ने ऊपर के कमरों को अवैध रुप से उपकिराए पर देकर नियमों का उल्लघंन तो किया है। साथ ही रोड पर १०-१० फीट तक का अतिक्रमण कर रखा है। उन्होंने अतिक्रमण हटाने के साथ ही श्रीराम युवा सेना का कार्यालय हटवाने के साथ उपकिराए पर जो दुकानदारों ने कमरे दे रखे है। उनकी किराएदारी समाप्त करने की मांग करते हुए श्रीराम युवा सेना पर प्रतिबंध लगाने की मांग की। वहीं एसपी को दिया ज्ञापन में बोहरा समाज ने बताया कि भ्रामक ज्ञापन श्रीराम युवा ने तहसीलदार को दिया। बोहरा समाज की मानहानि का काम किया है। इससे समाजजनों में आक्रोश व्याप्त है। उन्होंने समाज के खिलाफ ज्ञापन देने वाले श्रीराम सेना के प्रदेशध्यक्ष सरदार कुणाल श्रीवास्तव, रघुनंदन उपाध्याय, ललित माली, कन्हैयालाल चौहान, सन्नी कपूर, शुभम नामदेव अनुराग तथा उनेक साथियों पर कार्रवाई करने की मांग की है। इस दौरान बोहरा जमात के सेकेट्री मुल्ला कुतुबुद्दीन, मुल्ला जैनुद्दीन, बोहरा जमात प्रवक्ता युसुफ खेड़ीवाला, फिरोज कापडिय़ा, बोहरा समाज के कार्यकारिणी सदस्यगण हसन नगरीवाला, युसुफ सीतामऊवाला, मुर्तजा झोपड़ीवाला, कासिम किलावाला, कुतुबद्दीन कराचीवाला, अब्बास कराचीवाला, अलीअसगर कागजी उपस्थित थे।
............
Published on:
04 Jan 2020 11:35 am
बड़ी खबरें
View Allमंदसौर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
