मंदसौर.
कांग्रेस ने शिवना शुद्धिकरण के लिए बिछाई जा रही सीवरेज लाइन के साथ ही नामांतरण सहित अन्य मामलों को लेकर श्ुाक्रवार को रैली निकालकर सीएमओ को ज्ञापन सौंपा। इस दौरान कांग्रेस ने प्रदर्शन किया। नेता प्रतिपक्ष रफत पयामी ने बताया कि मंदसौर नगर में कई समस्याएं व्याप्त है लेकिन उसका निराकरण करने की ओर किसी का ध्यान नहीं है। उन्होंने बताया कि आम नागरिक मूलभूत समस्याओं के निराकरण के लिए नगरपालिका के चक्कर काट रहे है लेकिन यहां कोई सुनने वाला नहीं है। लोगों की समस्याओं को लेकर कांग्रेस पार्षद कई बार मुखर होकर विरोध कर चुके है लेकिन ध्यान कोई नहीं दे रहा है।
सीएमओ को नगर की 6 प्रमुख समस्याओं को हल करने के लिए ज्ञापन दिया। इसमें शिवना शुद्धिकरण के लिए गंदे पानी की निकासी के लिए डाली जा रही सीवरेज लाईन का पुन: परीक्षण करने, शिवना नदी जो पुरी तरह से जलकुंभी से ढक चुकी है उसे अतिशीघ्र हटाए जाने, शहर की सडक़ों का जल्द निर्माण कार्य कर मरम्मत करने और हीबा के आधार पर नामांतरण फिर से शुरु कराने की मांग की। साथ ही अविकसित कॉलोनी में धारक के नामांतरण करने की मांग की। इसके अलावा कुत्तों की बढ़ती संख्या के संबंध में नीति निर्धारण कर लोगों को इससे निजात दिलाने की मांग की। इस दौरान कांग्रेस नेताओं ने नारेबाजी करते हुए समस्याओ के जल्द निराकरण करने की मांग की। इस अवसर पर महेंद्रसिंह गुर्जर, जिला पंचायत सदस्य दीपक चौहान, हनीफ शेख, तरूण शर्मा, मनजीतसिंह मनी, इष्टा भाचावत सहित बड़ी संख्या कांग्रेसजन उपस्थित थे।