
,,
मंदसौर.
भगवान पशुपतिनाथ मंदिर पर मंगलवार की शाम को अनोखा विद्युत सज्जा की गई। उज्जैन में भगवान महाकाल मंदिर में महाकाल लोक कॉरिडोर के लोकार्पण को लेकर मंदिर पर विभिन्न आयोजन हुए। भगवान पशुपतिनाथ का अभिषेक किया गया तो सुंदरकांड से लेकर महाआरती का आयोजन हुआ। इस दौरान भगवान पशुपतिनाथ का मनमोहक फूलों का श्रृंगार पगड़ी पहनाते हुए किया गया। मंदिर पर उज्जैन के कार्यक्रम का लाइव प्रसारण भी शाम को दिखाया गया तो मंदिर पर आकर्षक लाइटिंग की गई। भगवान पशपुतिनाथ मंदिर सहित जिले के करीब १०० मंदिरों में महाकाल लोक लोकार्पण के अवसर पर विभिन्न धार्मिक आयोजन किए गए तो वहीं कुछ जगहों पर सीधा प्रसारण भी दिखाया गया।
शिवभक्तों का लगा जमघट, गुंजे जयकारें
उज्जैन के आयोजन के साथ मंदसौर पशुपतिनाथ मंदिर पर भी विशेष आयोजन हुए। आकर्षक विद्युत रोशनी से पशुपतिनाथ का आंगन दमका तो शिखर व मंदिर परिसर पर झिलमिलाती रोशनी का प्रतिबिम्ब शिवना नदी में दिखा। अनोखा नजारा यहां रात को दिखायी दिया तो मंदिर परिसर में दीप प्रज्जवलन भी किया गया। मंदिर पर किए गए श्रृंगार से लेकर लाईटिंग को देखने के लिए शिवभक्तों का यहां पर जमघट लगा। उज्जैन में हुए आयोजन के साथ मंदिर में लाइव प्रसारण के दौरान हर ओर जयकारों की गुंज रही। शाम से लेकर रात तक मंदिरों पर बड़ी संख्या में शिवभक्तों का जमघट लगा रहा। वहीं मंदिर पर गर्भगृह में दर्शन के लिए भक्तों की भीड़ जमा रही।
Published on:
12 Oct 2022 10:42 am
बड़ी खबरें
View Allमंदसौर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
