25 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

एकलौते बेटे की विदेश में मौत, आज पहुंचेगा मंदसौर शव, होगा अंतिम संस्कार

१० दिन बाद होगा अंतिम संस्कार

less than 1 minute read
Google source verification
mandsaur news

एकलौते बेटे की विदेश में मौत, आज पहुंचेगा मंदसौर शव, होगा अंतिम संस्कार


मंदसौर
सुनिल कुमार जैन का एकलौता बेटा मोहित था। और कहते है कि इस दुनिया में सबसे बड़ा बोझ बेटे की अर्थी को होता है। जब मोहित की मौत की सूचना पिता सुनिल कुमार जैन को आर्मेनिया की पुलिस से मिली तो वे कुछ समझ नहीं पाए। उन्होंने फिर पूछा तो वहां की पुलिस ने उनको पूरी जानकारी दी। ऐसे में वे पूरी तरह टूट गए। उनका रूदन फट पड़ा। और परिवार को कैसे कहे कि वो बेटा जो डॉक्टर बनकर आने वाला था। अब वह कभी नहीं आएगा।
आर्मेनिया देश में येरेवन यूर्निवसिटी से एमबीबीएस कर रहे २४ वर्षीय छात्र मोहित जैन की ह्दय घात से मृत्यु हो गई। मोहित जैन मूलत गरोठ के रहने वाले थे। उनका पािर्थव शरीर आज तडक़े तीन बजे दिल्ली पहुंचेगा। और उनका अंतिम संस्कार शाम पांच बजे उनके गृह गांव गरेाठ में होगा। जब यह खबर गरेाठवासियों ने जैसे ही सुनी तो हर कोई स्तब्ध रह गया।
जानकारी के अनुसार तहसील कार्यालय मंदसौर में कार्यरत सुनील कुमार जैन के पुत्र मोहित जैन आर्मेनिया में एमबीबीएस करने के लिए सन् २०१८ में गए थे। ७ मार्च को मोहित की मृ़त्यु ह्दय घात के कारण हो गई। विदेश में संकटग्रस्त भारतीयों की मदद करने वाले सामाजिक कार्यकर्ता चर्मेश शर्मा ने मोहित जैन के शव का सम्मानजनक अंतिम संस्कार हो इसके लिए राष्ट्रपति के नाम याचिका दायर की थी। राष्ट्रीय मानव अधिकार और विदेश मंत्रालय ने याचिका स्वीकार की। इसके साथ ही प्रधानमंत्री, विदेश मंत्री, विदेश सचिव, आर्मेनिया में भारतीय राजदूत, लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला, सांसद सुधीर गुप्ता के द्वाराभ्मेल भेजकर कार्रवाई की है। इस कार्रवाई के बाद शुक्रवार की सुबह तडक़े तीन बजे आर्मेनिया से पार्थिव शरीर दिल्ली पहुंचेगा। वहां से एंबूलेंस के द्वारा गरोठ पार्थिव शरीर लाया जाएगा। गरोठ में शाम पंाच बजे अंतिम संस्कार होगा।