27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

गरोठ में क्रिकेट महाकुंभ में ढाबला गुर्जर विजेता बनी, उप विजेता आणंद गुजरात

-पुरुस्कार वितरण के साथ हुआ समापन।

2 min read
Google source verification
mandsaur news

mandsaur news


गरोठ
स्वर्गीय मदनलाल अग्रवाल, स्वर्गीय नंदलाल अग्रवाल की स्मृति में गरोठ क्रिकेट क्लब के तत्वावधान में दशहरा मैदान पर आयोजित आठ दिवसीय अखिल भारतीय टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता में बुधवार को आणंद गुजरात एवं ढाबला गुर्जर के बीच फाइनल मैच खेला गया। जिसमें ढाबला गुर्जर टीम ने शानदार खेल का प्रदर्शन कर गरोठ क्रिकेट महाकुंभ की विजेता टीम बनकर राशि 1 लाख 1 हजार का नगद पुरुस्कार एवं विजेता ट्राफी जीती। महाकुंभ में उप विजेता टीम आणंद गुजरात रही। जिसको राशि 51 हजार रुपए का नगद पुरुस्कार एवं ट्राफी प्रदान की गई। पुरुस्कार वितरण समारोह के अतिथि सांसद सुधीर गुप्ता, पूर्व मंत्री सुवासरा विधायक हरदीप सिंह डंग, गरोठ विधायक चंदरसिंह सिसोदिया, आयोजन क्लब संरक्षक जगदीश अग्रवाल, अध्यक्ष सचिन अग्रवाल नगर परिषद अध्यक्ष राजेश सेठिया ने प्रदान किए। टुर्नामेंट का प्लेयर आफ द टुर्नामेंट का पुरुस्कार 5100 रुपए नगद एवं कप खिलाडी बंटी खान ढाबला गुर्जर को दिया गया। टुर्नामेंट में बेस्ट बल्लेबाज का पुरुस्कार 2100 रुपए नगद एवं कप खिलाड़ी आजम अगवान आलोट को दिया गया। बेस्ट गेंदबाज का पुरुस्कार राशि 2100 रुपए नगद एवं कप खिलाडी मजेश भारद्वाज ढाबला गुर्जर को दिया गया । बेस्ट फिल्डर का पुरुस्कार राशि 2100 नगद एवं कप खिलाडी इमरान ढाबला गुर्जर को प्रदान किए गए।
बुधवार को फाइनल मैच के पहले दो सेमीफाइनल मैच हुए । पहला मैच जावरा क्रिकेट टीम एवं ढाबला गुर्जर टीम के बीच में खेला गया। जिसमे ढाबला गुर्जर ने मैच जीतकर फाइनल में पहुंची। दुसरा सेमीफाइन मैच आणंद गुजरात एवं आलोट के बीच खेला गया जिसमें आणंद गुजरात ने आलोट को पराजित कर फायनल में पहुँची। फाइनल मैच में आणंद गुजरात टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 9ओवर 4 गेंद में 10 विकेट 93 रन बनाए।बल्लेबाज सागर पटेल 18 गेंद पर 27 रन बनाए। ढाबला गुर्जर के गेंदबाज बंटी खान लिए। आणंद गुजरात टीम के 93 रन के जवाब में ढाबला गुर्जर टीम ने 6 विकेट खोकर 99 रन बनाकर आखरी गेंद पर बल्लेबाज इमरान ने ***** लगाकर फाइनल मैच ढाबला गुर्जर को जिताया।क्रिकेट महाकुंभ के अंतिम दिन सेमीफाइनल एवं फाइनल मैच का आनंद लेने के लिए हजारों की संख्या में दिनभर क्रिकेट प्रेमी जनता उपस्थित रही।
बुधवार तीनों मैच की एंपायर पप्पु अग्रवाल, दिलीप, अकुंश कंरट, जितेन्द्र सेठी के द्वारा की गई और कॉमेंट्री अरुण गिरोठिया एवं अन्सार मेव ने की। स्कोरिंग आशीष उपलाविया यश मालवीय, कपिल मालवीय के द्वारा की गई।पुरुस्कार वितरण समारोह का संचालन लक्ष्मीनारायण मांदलिया ने किया और आभार आयोजन क्लब अध्यक्ष सचिन अग्रवाल ने माना।