21 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

धर्मराजेश्वर मेला, विरोध हुआ तो आनन-फानन में लिया तीन दिवसीय मेले का निर्णय

धर्मराजेश्वर मेला, विरोध हुआ तो आनन-फानन में लिया तीन दिवसीय मेले का निर्णय

2 min read
Google source verification
mandsaur news

mandsaur news

मंदसौर.
क्षेत्र के प्रसिद्ध पुरातत्व व धार्मिक स्थल धर्मराजेश्वर में इस वर्ष महाशिवरात्रि पर प्रतिवर्ष आयोजित होने वाले तीन दिवसीय मेले की तैयारियां एन वक्त पर ग्राम पंचायत चंदवासा ने शुरू की है। तैयारियां देरी से शुरू किए जाने के संबंध में पंचायत का कहना है कि उन्हें पर्यटन विभाग में अनुमति नहीं दी, जिसके कारण इस वर्ष आयोजन को लेकर असमंजस की स्थिति बन रही थी। वही लोगों का कहना है कि लोगों की आस्था से जुड़े इस स्थान पर इस वर्ष मेले को लेकर कोई तैयारियां प्रारंभ नहीं गई तो लोगों ने इसका विरोध शुरू किया तो आनन-फानन में अधिकारियों व ग्राम पंचायत के जवाबदारों ने शनिवार शाम एक बैठक आयोजित कर लोगों की आस्था देखते हुए तीन दिवसीय यहां मेला इस वर्ष भी प्रतिवर्ष के अनुसार आयोजित किए जाने का निर्णय लिया है।
ग्राम पंचायत चंदवासा के सचिव रामप्रसाद ने बताया कि ग्राम पंचायत द्वारा महाशिवरात्रि पर्व पर 21 से 23 फरवरी तक तीन दिवसीय मेले का आयोजन धर्मराजेश्वर प्रांगण में किया जा रहा है। जिसका निर्णय सीतामऊ एसडीओपी ओमप्रकाश शर्मा, शामगढ़ थाना प्रभारी अरविंद राठौड़ सहित पंचायत पदाधिकारियों व अन्य नागरिकों की उपस्थिति में संपन्न हुई बैठक में लिया गया है। जिसके लिए ग्राम पंचायत द्वारा प्रचार.प्रसार करने के उद्देश्य से पंपलेट सहित अन्य प्रचार सामग्री छपवाने के लिए आर्डर दिया गया है व मेले की तैयारियां शुरू कर दी गई है।
अधिकारियों ने किया मेला स्थल का निरीक्षण.
बैठक के बाद पुलिस अधिकारियों ने मेला स्थल का निरीक्षण कर ग्राम पंचायत को आवश्यक व्यवस्थाएं जुटाने के निर्देश दिए हैं वही इस संबंध में ग्रामीण विनोदसिंह, लक्ष्मणसिंह, राकेश राठौर आदि का कहना है कि धर्मराजेश्वर स्थान लोगों की आस्था से जुड़ा हुआ है जहां पर प्रतिवर्ष महाशिवरात्रि पर हजारों की संख्या में श्रद्धालु आते हैं तथा महाशिवरात्रि की रात्रि मंदिर प्रांगण में भजन कीर्तन कर रात्रि गुजारते हैं जिसको लेकर वर्षों से यहां तीन दिनो तक श्रद्धालुओं का तांता लगा रहता है। इस दौरान तीन दिवसीय मेले में दुकानें आदि के स्टाल भी लगाए जाते हैं जिसके लिए हर वर्ष पंचायत द्वारा 15 दिन पूर्व से ही तैयारियां प्रारंभ कर व्यापक प्रचार.प्रसार किया जाता है परंतु इस वर्ष अब तक कोई तैयारियां शुरू नहीं की गई थी। जिसको लेकर लोगों में नाराजगी दिख रही थी। वही इस संबंध में ग्राम पंचायत सचिव रामप्रसाद ने बताया कि ग्राम पंचायत ने धर्मराजेश्वर में मेला आयोजित करने के लिए पर्यटन विभाग को अनुमति देने के लिए लिखा गया था परंतु वहां से अब तक अनुमति नहीं मिली इसके कारण तैयारियां शुरू नहीं की जा रही थी व पंचायत में आयोजन को लेकर असमंजस की स्थिति निर्मित हो रही थी। अब बैठक के बाद ग्राम पंचायत द्वारा हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी तीन दिनों तक मेले का आयोजन किया जाएगा जिसके लिए तैयारियां प्रारंभ कर दी गई है।
०००००००००