1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

चेतावनी के बाद भी नहीं हुए शिकायतें कम तो कलेक्टर ने जिले के चारों एसडीएम को थमाएं नोटिस

चेतावनी के बाद भी नहीं हुए शिकायतें कम तो कलेक्टर ने जिले के चारों एसडीएम को थमाएं नोटिस

2 min read
Google source verification
चेतावनी के बाद भी नहीं हुए शिकायतें कम तो कलेक्टर ने जिले के चारों एसडीएम को थमाएं नोटिस

चेतावनी के बाद भी नहीं हुए शिकायतें कम तो कलेक्टर ने जिले के चारों एसडीएम को थमाएं नोटिस


मंदसौर.
कलेक्टर गौतम सिंह की अध्यक्षता में साप्ताहिक अंतर विभागीय समीक्षा बैठक सोमवार को कलेक्ट्रेट स्थित सभागृह में हुई। इसमें सीएम हेल्पलाइन में लंबित शिकायतों पर मंथन किया गया। पूर्व में समीक्षा के दौरान कलेक्टर ने राजस्व अधिकारियों को साफ शब्दों में चेतावनी देते हुए कहा कि था कि शिकायतें कम नहीं हुई तो सख्त कार्रवाई होगी, फिर भी शिकायतें कम नहीं हुई। तो जिले के चारों अनुविभाग के एसडीएम को कलेक्टर ने नोटिस जारी कर दिया है। वहीं उद्यानिकी विभाग के उपसंचालक को भी नोटिस जारी किया गया है तो नपा के पूरे अमले को फील्ड में रहकर काम करने की नसीहत दी है। समीक्षा के दौरान कलेक्टर के तेवर लंबे समय बाद सख्त दिखाई दिए। बैठक के दौरान अपर कलेक्टर आरपी वर्मा सहित जिला अधिकारी मौजूद थे।


नगर पालिका सीएमओ पीके सुमन को नर्देश देते हुए कहा कि नगरपालिका का स्टॉफ काम के दौरान पूरी तरह से फील्ड पर दिखे। स्टॉफ काम में किसी प्रकार की कोताही ना बरतें। इसका विशेष तौर पर ध्यान रखें। सभी जिला अधिकारी इस बात का विशेष तौर पर ध्यान रखें कि सोमवार के दिन कोई भी अधिकारी भोपाल या अन्य किसी प्रकार की बैठक में ना जाए। राज्य शासन के भी निर्देश है कि सोमवार के दिन किसी को भी बैठक के लिए भोपाल नहीं बुलाया जाता है। बैठक में बिना बताए अनुपस्थित रहने पर उद्यानिकी विभाग के उपसंचालक केसी धाड़ीवाल को कारण बताओ सूचना पत्र जारी किया गया। वहीं मल्हारगढ़ एसडीएम मुकेश शर्मा, मंदसौर एसडीएम बिहारीसिंह, सीतामऊ एसडीएम संदीप शिवा, गरोठ एसडीएम रवींद्रसिंह परमार को नोटिस जारी किया है।

सीएम हेल्पलाइन में लापरवाही पर चंद्रावत पर गिरी निलंबन की गाज
सीएम हेल्पलाइन की शिकायतों का निराकरण करने में लापरवाही आपूर्ति विभाग के अधिकारी को भारी पड़ गई। कलेक्टर गौतमसिंह ने मामले में कनिष्ठ आपूत्रि अधिकारी को निलंबित कर दिया है। कलेक्टर ने खाद्य विभाग के कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी उपखंड सीतामऊ एवं मल्हारगढ को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है। कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी नारायणसिंह चंद्रावत द्वारा सीएम हेल्पलाईन शिकायतों के निराकरण में रूचि नहीं लेने के कारण 25 मार्च 22 को कारण बताओं नोटिस जारी किया गया था। इसका उत्तर 28 मार्च को दिया जो समाधान कारक नहीं था। 25 अप्रेल की स्थिति में सीएम हेल्पलाईन प्रकरणों की समीक्षा में पाया गया कि खाद्य विभाग अंतर्गत कुल लंबित 186 शिकायतों में से चंद्रावत के प्रभार के उपखंड मल्हारगढ़ की 32 तथा सीतामऊ की 85 शिकायतें लंबित है जो सर्वाधिक है। माह मार्च में प्राप्त सीएम हेल्पलाईन प्रकरणों के निराकरण के लिए निर्देशित करने के बावजूद चंद्रावत के प्रभार के उपखंड मल्हागढ़ एवं सीतामऊ में क्रमश 28 प्रतिशत तथा 25 प्रतिशत शिकायतों का ही संतुष्टी के साथ निराकरण हो पाया है तथा माह मार्च की कुल 30 शिकायतें अद्यत लंबित है। इसी के चलते चंद्रावत को कर्तव्यों के निर्वहन में लापरवाही तथा अपने पदीय उत्तरदायित्वोंं के निर्वहन में उदासीनता बरतने के कारण निलंबित किया गया है। निलंबन अवधि में मुख्यालय जिला खाद्य एवं आपूर्ति अधिकारी कार्यालय मंदसौर रहेगा।