मंदसौर.
शहर के खानपूरा क्षेत्र में अशोक नगर का हिस्सा जहां पर आरामशीन संचालित है और इसके आसपास दो जगहों पर आमरास्ते पर लोहे के बड़े गेट लगाकर आमरास्ता बंद कर दिया गया है। इसकी सीएम हेल्पलाइन में शिकायत की ओर रास्ता बंद करने की शिकायत पर नपा ने नोटिस भेजे। वहीं जनसेवा अभियान में शिकायतों का निराकरण भी करना है। ऐसे में अमला दल-बल के साथ मौके पर जेसीबी लेकर अतिक्रमण हटाने पहुंचा तो मोहम्मद शरीफ शेख ने प्रकरण न्यायालय में होने की बात नपा के अमले से कही। कर्मचारियों ने स्टे होने की जानकारी पूछी तो वह नहीं था। समय मांगा तो नायब तहसीलदार ने कहा कि नपा ने नोटिस भेजकर पर्याप्त समय दिया है अब समय नहीं दे सकते है। इतने में ही शरीफ शेख ने पूर्व नपाध्यक्ष हनीफ शेख को फोन लगा दिया और बात कराने की कोशिश की। पूर्व नपाध्यक्ष से तो अधिकारियों ने बात नहीं की ओर गेट तोडऩे से पहले जेसीबी से वहां जमी लकडिय़ा हटाने का काम शुरु कर दिया। लकड़यिा हटाने के बाद जेसीबी का पंजा लोहे के गेट पर लगता उससे पहले ही नपाध्यक्ष के पति को फोन आ गया और जेसीबी बंद हो गया। इसके बाद अधिकारी भी इधर-उधर बंगले झाकते नजर आए और आखिरकार सोमवार तक का समय देकर पूरा अमला उल्टे पैर लौट आया। कार्रवाई करने के लिए नाबय तहसीलदार के साथ नपा के कार्यपालन यंत्री, तीन उपयंत्री, राजस्व अधिकारी, पटवारी से लेकर पूरा तकनीकि व राजस्व विभाग का अमला पहले रामघाट पर एकत्रित हुआ फिर कार्रवाई के लिए पहुंचा था। लेकिन कार्रवाई होने से पहले ही उसे उल्टे पैर लौटा दिया गया।
सीएमओ अधीनस्थों को ही मौके पर भेज रहे वहां दबाव में परेशान होते कर्मचारी
पिछले दिनों भी वार्ड २४ में अतिक्रमण हटाने के लिए पहुंचे नगर पालिका के अमले पर मिर्च पावडर फेंका गया और हमला हुआ था। वहां भी सीएमओ नहीं थे। शुक्रवार को भी अतिक्रमण हटाने पहुंचे दल में नपा के अधिकारी थे लेकिन सीएमओ नहीं थे। नपा का अमला जहां भी कार्रवाई के लिए जा रहा है वहां पर सीएमओ नहीं पहुंच रहे है ऐसे में अधीनस्थ अधिकारियों को निर्णय लेने में भी परेशानी होती है और प्रशासनिक से लेकर राजनीतिक दबाव के साथ लोगों के आक्रोश का भी सामना करना पड़ता है। सीएमओ नपा के नेताओं के साथ ही निरीक्षण के लिए ही फील्ड में पहुंचते है। श्ुाक्रवार को भी अधिकारियों को कार्रवाई से पहले कई नेताओं का दबाव झेलना पड़ा और अधिकारी-कर्मचारी सीएमओ को फोन लगाते रहे।
१५ अप्रेल तक की शिकायतों पर फोकस
जनसेवा अभियान के इस पखवाड़े में जिला प्रशासन व नगर पालिका अमले के साथ शासन का भी १५ अप्रेल तक की सीएम हेल्पलाइन की शिकायतों का निराकरण पर फोकस है। ऐसे में सभी विभाग इसमें लगे हुए है। चार से पांच शिकायतें अशोक नगर में आम रास्ता बंद करने की सीएम हेल्पलाइन में हुई है। इसक बाद नगर पालिका ने नोटिस भी जारी किए। इसके बाद शुक्रवार को नपा का अमला पूरे दल-बल के साथ मौके पर हटाने पहुंचा था। मौके पर एक नहंी बल्कि दो जगहों पर लोहे के बड़े-बड़े गेट लगाकर आम रास्ता बंद कर दिया गया है और अंदर आरा मशीन संचालित हो रही है। शासन-प्रशासन की प्राथमिकता के बाद भी अतिक्रमण की कार्रवाई को रुकवाते हुए समय दे दिया गया।