मंदसौर.
शहर की कृषि उपज मंडी में सोमवर को ५६ हजार से अधिक की उपज की आवक हुई तो मंगलवार के लिए भी प्रांगण सोमवार की शाम को ही भर गया ओर मंडी के बाहर अपनी बारी का इंतजार किसान कर रहे है। वहीं मंगलवार के बाद मंडी में वार्षिक लेखाबंदी से लेकर त्यौहारों के अवकाश आ रहे है। इसके कारण ४-५ अप्रेल को छोड़ मंडी आज के बाद फिर सीधे १० अप्रेल को सोमवार को खुलेगी। सीजन के दौर में एक साथ अवकाश के कारण व्यवस्था बिगड़ी। इधर अत्यधिक आवक के कारण सोमवार की शाम को महू-नीमच मार्ग पर लंबा जाम लग गया। दो घंटे से अधिक समय की मशक्कत के बाद मार्ग पर आवाजाही चालू हो सकी।
आज के बाद फिर १० अप्रेल को खुलेगी मंडी
कृषि उपज मंडी में एक साथ १०दिनों का अवकाश आ रहा है। हालांकि बीच में दो दिन के लिए मंडी खुलेगी। २९ मार्च को अष्टमी तो ३० मार्च को रामनवमी, ३१ मार्च को वित्तीय वर्ष का अंतिम दिन, १ अप्रेल को बैंको की वार्षिक लेखाबंदी, २ अप्रेल को रविवार का अवकाश रहेगा। इसके बाद ४ व ५ अप्रेल को मंडी खलेगी तो फिर ६ अप्रेल को हनुमान जयंती, ७ अप्रेल को गुड फ्राइडे, ८ अप्रेल को शनिवार तो ९ अप्रेल को रविवार का अवकाश रहेगा। इसके कारण १० अप्रेल को मंडी का संचालन ठीक से चलेगा। २८ मार्च को मंडी खुलेगी तो फिर दो दिन बीच में खुलने के बाद १० अप्रेल को मंडी का संचालन होगा।
सीजन के दौर में अवकाश के कारण बिगड़ी व्यवस्था
रबी सीजन में फसल कटने के साथ किसान फसल घर लाने से लेकर मंडी में फसल बेचने के लिए पहुंच रहा है। वर्तमान में फसल बेचकर किसान सोसायटियों के ऋण अदा करने से लेकर अन्य काम करना है। ऐसे में किसान उपज बेचने पहुंच रहे है। लेकिन एक साथ अवकाश के कारण अब किसान सोमवार को ही अत्यधिक संख्या में पहुंच गए और सीजन की रेकॉर्ड तोड़ आवक रही और ५६ हजार से अधिक बोरी लेकर किसान मंडी पहुंच गए और इतनी उपज लेकर किसान बाहर वाहनों में उपज लोड कर प्रांगण में प्रवेश के लिए खड़े है। मंडी मंगलवार को भी खुलेगी लेकिन एक दिन पहले ही आवक से पूरा प्रांगण पट गया।
अवकाश को देखते हुए शाम को बंपर आवक, रोड पर लगा जाम
मंडी में एक साथ अवकाश को देखते हुए सोमवार को मंडी में बंपर आवक हुई। मंडी में ५६ हजार से अधिक बोरी की आवक रही। इसमें लहसुन २८ हजार, सोयाबीन ४७००, , गेहूं १३ हजार, अलसी ४ हजार, मैथी ३ हजार सहित अन्य जिसों की आवक रही। जितनी बोरी प्रांगण के अंदर थी उससे अधिक उपज लिए किसान मंडी गेट के बाहर अपनी बारी का इंतजार करते रहे। शाम को अत्यधिक आवक के कारण महू-नीमच मार्ग पर जाम लग गया। इसके चलते वायडी थाना पुलिस व मंडी प्रशासन को प्रांगण छोड़ सडक़ पर आना पड़ा और दो घंटे से अधिक समय की मशक्कत के बाद सडक़ से जाम खुल पाया। वाहन को प्रांगण में तो कुछ वाहनों को अन्यत्र शिफ्ट किया गया। मंगलवार के दिन ही मंडी खुलेगी। इसके बाद फिर ४ अप्रेल को खुलेगी। ऐसे में मंगलवार को नीलाम से किसी किसान की उपज बाकी नहीं रहे इसके लिए मंडी प्रशासन इंतजाम करने में जुटा है ओर किसानों से भी आह्वान कर रहा है।
आज के बाद लगातार आ रहे अवकाश
आगामी समय में त्यौहार व धार्मिक पर्व के कारण मंडी में कई दिनों के अवकाश आ रहे है। आज मंडी का संचालन होगा। इसके बाद २९ अप्रेल से ३ अप्रेल तक अवकाश आ रहा है। इसके बाद ४ व ५ अप्रेल को मंडी का संचालन होगा। ६ से ९ अप्रेल तक फिर अवकाश रहेगा। इसके बाद १० अप्रेल को फिर से मंडी सुचारु संचालित होगी। अवकाश के चलते शाम को अत्यधिक आवक के कारण रोड पर जाम लगा था जिसे खुलवाया गया है। प्रांगण में भी जगह नहीं है। -पर्वतसिंह सिसौदिया, मंडी सचिव