
नोकरी नपा की ओर चाकरी अफसरो से लेकर नेताओं की
मंदसौर.
शहरीय क्षेत्र में उद्यान तो खूब है लेकिन इनमें हरियाली नहीं है। जिन उद्यानों में हरियाली है उनकी संख्या सीमित है। ऐसे में कॉलोनियों में उद्यान सिर्फ नाम के लिए है। ना तो इसमें कोई घुमने फिरने जाता है और ना ही इनमें पेड़-पौधों से लेकर फूल है जो किसी को आकर्षिक करें। बदहाल उद्यान के पीछे नपा की उद्यान शाखा में अमले के अभाव के साथ अनदेखी का आलम है। अब तक की नगर सरकरों ने विकास भले ही शहर में खूब किया हो लेकिन उद्यान किसी की प्राथमिकता में नहीं रहे। कहने का हर साल पौधरोपण होता भी खूब है लेकिन पौधें लगाने के लिए बनाए उद्यानों में हरियाली नहीं दिख रही है। उद्यान शाखा के कई कर्मचारी नपा की अपनी नोकरी छोड़ अफसरो के बंगलों पर चाकरी करने में लगे हुए है। ऐसे में लंबे समय से कायाकल्प की बाट जोह रहे उद्यान अपनी दुर्दशा पर आंसू बहा रहे है
४६ कर्मचारी, उद्यानों में काम कर रहे मात्र १५ से २०
शहर में बढ़ती कॉलोनियों के बीच आबादी के साथ क्षेत्रफल बढऩे के साथ उद्यानों की संख्या भी लगातार बढ़ रही है लेकिन इनमें सुविधाओं से लेकर हरियाली सहित संसाधनों का अभाव है। अधिकांश उद्यानों के हालात एक से है। ना हरियाली है और ना ही फूल तो सुखते पौधें और विरान पड़े उद्यानों से लेकर घास भी नहीं है और जहां है वहा भी रखरखाव नहीं हो पा रहा है तो प्रकाश व्यवस्थाओं का भी इसमें अभाव है। ४५० उद्यान है लेकिन इन पर मात्र ४६ कर्मचारी है। ओर इन उद्यानों पर मात्र १५ से २० कर्मचारी काम कर रहे है। नपा के उद्यान शाखा के अधिकांश कर्मचारी नपा के उद्यानों को भले ही नहीं संवार पा रहे हो लेकिन जिला मुख्यालय पर जिला प्रशासन के अधिकारियों के बंगलों पर स्थिति उद्यानों से लेकर वहां के का बखूबी कर रहे है। उद्यान शाखा से लेकर स्वास्थ्य शाखा के कर्मचारी कलेक्टर-एसपी से लेकर एडीएम सहित अन्य नेताओं के घरों पर काम कर रहे है। ऐसे में एक उद्यान में इन कर्मचारियों के एक बार जाने के बाद दूसरी बार नंबर कब आता है यह किसी को पता नहीं। सफाई तक नहीं हो पा रही है।
कांग्रेस पार्षदों ने दिया था ज्ञापन
पिछले दिनों कांग्रेस के पार्षदों ने शहर के उद्यानों की स्थिति को लेकर सीएमओ को ज्ञापन दिया था। इसमें कांग्रेस पार्टी के पदाधिकारी भी शामिल थे। कांग्रेस पार्षदों ने मांग की थी कि नपा उद्यानों पर फोकस करें और इनकी सुध लेकर इन पर काम करें। पौधों से लेकर रखरखाव व अन्य संसाधन जुटाकर उद्यानों पर काम किया जाए। जिससे रहवासी क्षेत्रों में लोगों को उद्यान में घुमने-फिरने से लेकर अन्य योग-प्राणायाम की सुविधा मिल सकें तो वहीं बच्चों को मनोरंजन साधनों का आंनद मिल सकें। लेकिन शहर के अधिकांश उद्यानों में अब तक स्थिति बदहाल है। वहीं २७ जनवरी को नगर पालिका परिषद के साधारण सम्मेलन में भी कांग्रेस पार्षदों ने सदन के बीच उद्यानों को लेकर मामला उठाया था।
बैठक कर इस पर भी करेंगे काम
शहर में अत्यधिक उद्यान है। सभी उद्यानों का निरीक्षण किया। उद्यानों की संख्या के हिसाब से बहुत बड़ा अमला चाहिए। ऐसे में उद्यानों को लेकर बैठक कर इस पर उचित निर्णय करेंगे और कुछ उद्यानों को सामाजिक संस्थाओं से लेकर अन्य लोगों को उद्यान देकर यहां के कर्मचारियों को अन्य जगह काम लेने जैसे मॉडल पर काम किया जाएगा। -सुधीरकुमारसिंह, सीएमओ, नपा
Published on:
11 Feb 2023 11:09 am
बड़ी खबरें
View Allमंदसौर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
