29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अंतराष्ट्रीय तस्कर मोहम्मद शफी के भूलभूलैयानूमा बंगले के अवैध निर्माण को तोड़ा

अंतराष्ट्रीय तस्कर मोहम्मद शफी के भूलभूलैयानूमा बंगले के अवैध निर्माण को तोड़ा

3 min read
Google source verification
mandsaur news

mandsaur news

मंदसौर.
अंतराष्ट्रीय फरार तस्कर मोहम्मद शफी के भूलभूलैया नूमा बंगले में नगर पालिका और पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई कर अवैध निर्माण को तोड़ा। कार्रवाई दोपहर १२ बजे से शुरु हुई जो शाम तक चलती रही। वहीं नपा अधिकारियों को प्रथम तल के ऊपर का निर्माण प्रथम दृष्टया अवैध पाया गया है। हांलाकि अधिकारी इसमें भी आगे की जांच कर इस निर्माण को गुरुवार को तोडऩे की कार्रवाई शुरु करेेगें। इस दौरान भारी पुलिस बल तैनात किया गया। कार्रवाई के दौरान ड्रोन कैमरे से भी निगरानी रखी गई। पहली बार पुलिस और नगर पालिका की टीम के अलावा केंद्रीय नारकोटिक्स विभाग के अधिकारियों की एक टीम भी मौके पर रही। इस दौरान एएसपी मनकामना प्रसाद, सीएसपी नरेंद्र सौलंकी, सीएमओ सविता प्रधान, तहसीलदार नारायण नांदेड़ा, थानाप्रभारी शिवकुमार यादव, सीतामऊ थानाप्रभारी अमित सोनी सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।
दरवाजे थे बंद, पुलिसकर्मियों ने तोड़े ताले
नपा सीएमओ और एएसपी सहित अन्य अधिकारियों की उपस्थिति में न्यायालय के फैसले के बाद मकान की नपती शुरु हुई। वहीं बंगले की दरवाजे बंद थे। यहां पुलिसकर्मियों द्वारा दरवाजे को तोडऩे का प्रयास भी किया गया। लेकिन पास में बने लोहे के दरवाजे पर लगे ताले को अन्य पुलिसकर्मियों ने तोड़ा। और फिर अंदर से जाकर दरवाजा खोला। इसके बाद पुलिस अधिकारी जैसे-जैसे अंदर जाते गए। वैसे-वैसे कमरे और दरवाजों पर ताले नजर आते गए। उन सभी दरवाजों पर लगे तालों को तोड़ा। यहां इतने कमरे है कि कमरों पर नाम लिखे हुए थे। यानि कि जिसका कमरा उसका नाम की नेमप्लेट लगी हुई थी। यहां पर डॉग स्कवायड सहित पुलिस अधिकारियों द्वारा सर्चिंग की गई। जिसमें दरवाजे, खिड़कियां, घर का सामान सहित छत को भी देखा। कार्रवाई से पहले तस्कर मोहम्मद शफी के परिवार की महिलाएं सीएमओ और पुलिस अधिकारियेंा के पास कागज लेकर आई। और कागज बताने लगी। सीएमओ सविता प्रधान ने महिलाओं ने कहा कि जो अवैध होगा उस पर कार्रवाई होगी। जो वैद्य होगा उस पर कार्रवाई नहीं होगी। इसके बाद अधिकारियों ने मौके पर ही नक्शे निकाले और देखे। यहां पर घर के कनेक्शन काटने के लिए पुलिस अधिकारियों ने एमपीईबी के अधिकारी को कनेक्शन काटने के लिए कहा। लेकिन समय पर विद्युत वितरण कर्मचारी नहीं आने पर एएसपी मनकामना प्रसाद ने नाराजगी व्यक्त करते हुए संबंधित के खिलाफ कार्रवाई तक की बात कही। उसके कुछ देर बाद विद्युत वितरण कंपनी के कर्मी पहुंचे और कार्य किया।
हाजी मस्तान के साथ भी किया काम
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि कुख्यात तस्कर एवं भू.माफिया मोहम्मद शफी ने मुंबई के माफिया, तस्कर, अंडरवल्र्ड के डॉन हाजी मस्तान के साथ काम किया। अफीम को मुंबई तक नशे के रूप में पहुंचाने में कुख्यात तस्कर मोहम्मद शफी का हाथ रहा। मोहम्मद शफी के विरूद्व सन 1974 में प्रथम अपराध धारा 9 ओपियम एक्ट के तहत थाना कोतवाली मंदसौर पर पंजीबद्व किया गया था। उस दौर में मन्दसौर जिले में अफीम की तस्करी आम बात नहीं थी परन्तु इस कुख्यात तस्कर ने अपने गुर्गो एवं साथियों के साथ मिल कर काम करता था।
अवैध गतिविधियां होती थी संचालित
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि कुख्यात तस्कर मोहम्मद शफ ी का बंगला अन्दर से भूल भूलैया की तरह निर्माण किया हुआ है। जिसे देखने के बाद लगता की इस आलीशान भवन में कई वर्षो से अवैध गतिविधियां संचालित की गई है। साथ ही कुख्यात तस्कर द्वारा उक्त भवन में आने जाने के लिए कई रास्तों का निर्माण करवाया गया। जिस में कोई व्यक्ति आसानी से ना तो अन्दर प्रवेश कर सके ना ही काई अनजान व्यक्ति एक बार अन्दर प्रवेश करने के बाद बाहर निकल सके। उक्त कुख्यात अंतराष्ट्रीय तस्कर का अपराध जगत का मुख्यालय उक्त भवन ही था जिस के अन्दर बैठ कर ही अपने आपराधिक गतिविधियों को संचालीत करता था। कुख्यात तस्कर मोहम्मद शफी पर 4 एनडीपीएस एक्ट, 3 ओपियम एक्ट, 4 अन्य धाराओं में अपराध पंजीबद्व है।
सीएसपी नरेंद्र सौलंकी ने बताया कि तस्कर मोहम्मद शफी के बंगले के अवैध निर्माण को तोड़ा गया है। प्रथम दृष्टया पहले तल के ऊपर जो निर्माण है, वह अवैध सामने आया है। उसको एक बार ओर नक्शे में देखा जाएगा। और कटर से अवैध निर्माण तोड़ा जाएगा। यह भी देखा जाएगा कि कितने कमरों की अनुमति ली है और कितने कमरे बनाए है। जो अवैध होगें वे तोड़े जाएंगे।