24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जिला अस्पताल में बढ़े मरीज, सर्दी-खांसी और बुखार ज्यादा

-तीन दिनों में तेजी से बदल रहा मौसम, तापमान आने वाले दिनों बढ़ेगा

2 min read
Google source verification
mandsaur news

mandsaur news

मंदसौर.
जिला अस्पताल में शुक्रवार को मरीजों की संख्या एकाएक बढ़ गई। जब इस बारे में डॉक्टरों से पूछा तो उन्होंने मौसम परिवर्तन का बड़ा कारण बताया है। मरीजों में सबसे अधिक संख्या सर्दी-खांसी और बुखार के मरीजों की है। चार दिनों में अधिकतम तापमान में तीन से चार डिग्री का अंतर आया है। आने वाले दिनों में फिर से मौसम में तेजी से परिवर्तन बताया है। ऐसे में मरीजों की संख्या बढऩे के आसार है।
मौसम परिवर्तन के साथ-साथ मोयला भी आमजनों के लिए परेशानी का सबब बना हुआ है। सडक़ पर चलने वालों से लेकर बाइक सवारों को मोयले से बढ़ी समस्या हेा रही है। आंखों में जाने से भी कई लोग अस्पताल जा रहे है। शुक्रवार को अधिक मोयला होने से महाराणा प्रताप बस स्टेंड पर बाइक सवार डिवाइडर से टकराते-टकराते बच गया। बाइक सवार ने चश्मा नहीं लगा रखा था। जिससे उसकी आंखों में मोयल चला गया था।
सोनाग्राफी का नहीं निकला अब हल
सोनाग्राफी सेंटर को लेकर अब तक जिला अस्पताल के जिम्मेदार हल नहीं निकाल पाए है। यहां पर कई दिनों से सोनाग्राफी सेंटर बंद पड़ा हुआ है। ऐसे में मरीजों को आर्थिक रूप से नुकसान उठाना पड़ रहा है। एक साल सोनाग्राफी सेंटर को बंद हुए हो गए है। वही अब तक एक्स-रे मशीन भी जिम्मेदारों ने पूरी तरह से फीट नहीं करवाई है। पुरानी मशीन से ही एक्स-रे कार्य चल रहा है।
ठंडे बस्ते में चला गया प्रस्ताव
कोविड के अलर्ट के बाद अब तक अधिकारियों ने कोविड को लेकर समीक्षा नहीं की है। जिसके कारण इमरजेंसी यूनिट का काम लंबित पड़ा हुआ है। इमरजेंसी यूनिट का कोविड वार्ड में स्थानातंरण करना था। इसके लिए प्रस्ताव भी बनाकर तैयार रखा हुआ था। लेकिन कोविड अलर्ट के बाद मामला ठंडे बस्ते में चला गया। ऐसे में समीक्षा कर फिर से इस प्रस्ताव पर कार्य करना चाहिए।
०००००००००००००००