28 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मंदसौर

मंदसौर के कचनारा में कश्मीर सा नजारा, ओलावृष्टि से नुकसान

जारी बारिश का क्रम

Google source verification


मंदसौर.
जिले में कई दिनों से जारी बारिश का क्रम शनिवार को भी जारी रहा। आसमान पर छाए बादलों के बीच दोपहर तक तेज गर्मी का सिलसिला जारी रहा और लोगों का पसीना गर्मी ने निकाल दिया। इधर पिछले तीन दिनों की तरह दोपहर बाद मौसम बदला और आसमान पर छाए बादलों के बीच कोल्ड वैव का दौर शुरु हुआ। आंधी-तूफान ओर बंूदाबादी के बीच मौसम ठंडा हो गया। मंदसौर में भले ही आसमान पर काले घने बादल छाए रहे लेकिन मंदसौर के समीप मात्र ५ किमी दूर डिगांवमाली से लेकर सीतामऊ तक व आसपास गांवों के साथ कचनानरा में जोरदार बारिश ओर ओलावृष्टि भी हुई। तो वहीं जिलेभर का मौसम ठंडा हो गया। किसानासें केा आफत की इस बारिश से रबी सीजन को समेटने के दौर में भी राहत नहीं मिल रही है। अभी दो दिन ओर बारिश का अंदेशा मौसम विभाग ने जताया है।
सीतामऊ-मंदसौर क्षेत्र में ओलावृष्टि ने तोड़ी फसलों के साथ किसानों की कमर
जिले में मौसम में बदलाव जारी है। 14 मार्च से आया यह बदलाव अगले दो तीन दिन और जारी रहेगा। जिले में 16 मार्च की शाम मल्हारगढ़ क्षेत्र में बेमौसम बारिश हुई और अगले दिन सीतामऊ, सुवासरा और मंदसौर क्षेत्र में बारिश हुई। दिनभर धूलभरी हवाएं चली शाम को बूंदाबांदी शुरू हो गई। इससे तापमान में भी गिरावट आई है। न्यूनतम तापमान 17 डिग्री और अधिकतम तापमान 32 डिग्री रहेगा। आज भी जिले के कुछ क्षेत्रों बारिश का अनुमान है।
दो सिस्टम एक्टिव इसलिए बदल रहा मौसम
मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार उत्तर भारत में एक विक्षोभ सक्रिय है जो काफी मजबूत है। इसके प्रभाव से एक प्रेरित चक्रवात साउथ ईस्ट राजस्थान में 14 मार्च से बना हुआ है। इससे मौसम में बदलाव आया है। 16 मार्च के एक और पश्चिमी विक्षोभ बन गया। इससे दक्षिण पूर्वी हवा, बंगाल की खाड़ी और अरब सागर से नमी लेकर आ रही है। इन हवाओं के मिश्रण से तेज हवाओं के साथ बारिश और ओलवृष्टि हो रही है। मौसम जानकारों ने 20 मार्च तक बारिश होने आसार जताए है। जिले में आज भी बारिश की संभावना बनी हुई है।