मंदसौर

सांस्कृतिक कार्यक्रम व साहसिक खेलो का होगा झील महोत्सव में रोमांच

झील महोत्सव की पूर्व तैयारियों की समीक्षा बैठक संपन्न

2 min read
Feb 07, 2018
Lake festival

मंदसौर । झील महोत्सव के आयोजन को लेकर बुधवार की सुबह 10 बजे कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित हुई। बैठक कलेक्टर ओमप्रकाश श्रीवास्तव की अध्यक्षता में हुई।जिले में गांधीसागर झील/जलाशय में झील महोत्सव कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। झील महोत्सव के दौरान विभिन्न प्रकार के आकर्षक सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं साहसिक खेल (जल खेल, हवाई खेल, रॉक क्लाईम्बिंग आदि) गतिविधियां आयोजित की जाएगी। बैठक के दौरान हंसा इवेन्ट कम्पनी द्वारा की जा रही विभिन्न प्रकार की गतिविधियों के बारे में विस्तार से चर्चा की गई कम्पनी द्वारा गांधीसागर में एडवेन्चर एक्टीविटी, फुड कोर्ट, हेन्डीक्राफ्ट, सोशल मीडिया पर प्रचार प्रसार, सेमिनार का आयोजन, वॉटसएप पर कैम्पेन, फोटो एवं वीडियो अपलोड करना एवं वहां पर मौजूद लोगो का अनुभव शेयर करने जैसे आयोजन होंगे। झील महोत्सव के व्यापक प्रचार के लिए जगह-जगह होर्डिग्स भी लगाई जाएगी। बैठक के दौरान विधायक यशपालसिंह सिसौदिया, समाजसेवी, हंसा इवेन्ट कम्पनी के संदेश मिस्त्री सहित अधिकारी उपस्थित थे।
तीन हिस्सो में अलग- अलग होगी गतिविधियां
इवेंट कंपनी द्वारा बताया गया कि झील महोत्सव को तीन हिस्सो में बांटकर तीन हिस्से निर्मित किए जाएंगे। पहला हिस्सा मुख्य स्टेज का होगा जो कि गेट नम्बर 8 पर होगा। मुख्य स्टेज पर कवि सम्मेलन, गीत, नाटक, नृत्य और विभिन्न प्रकार की मनोरंजक प्रस्तुतियां दी जाएगी। मुख्य स्टेज के पास ही फुड बाजार निर्मित किया जाएगा। यहां पर खाने की सभी प्रकार की चीजे उपलब्ध रहेगी। फुड बाजार के पास ही क्राफ्ट बाजार निर्मित किया जाएगा। यहां पर विभिन्न प्रांतों की मोनूमेंटस की स्टॉल लगाए जाएंगे। दूसरा स्टेज एडवेंचर का होगा जो कि हनुमानमंदिर के पास होगा। वहीं तीसरा हिस्सा टेंट एरिया का होगा जो कि मोडी माता के पास होगा। इसके साथ ही झील महोत्सव के दौरान पैरा गाईडिंग, पैरा मोटर, काईट फेस्टिवल व काईट फेस्टिवल सिखने के लिए वर्कशॉप का आयोजन भी होगा। इसके साथ ही टेंट की इस तरह से व्यवस्था की जाएगी कि टेंट से ही झील महोत्सव के सारे नजारे दिखेंगे। महोत्सव में डाईनिंग एरिया, फेमिली गेम्स, गु्रप गेम्स एवं मालवा कु्रज पर विभिन्न प्रकार की एक्टिविटी भी की जाएगी।

ये भी पढ़ें

GOOD NEWS: UDAIPUR में इस बार दो दिन का होगा LAKE FESTIVAL , वाटर स्पोर्ट्स के साथ होंगे सांस्कृतिक कार्यक्रम

Published on:
07 Feb 2018 07:58 pm
Also Read
View All

अगली खबर