
उदयपुर. जिला प्रशासन, नगर निगम, नगर विकास प्रन्यास एवं पर्यटन विभाग के साझे में होने वाला लेक फेस्टिवल इस बार दो दिवसीय होगा। जिला कलक्टर बिष्णुचरण मल्लिक ने मंगलवार को फेस्टिवल की तैयारियों को लेकर आयोजित बैठक में निर्देश दिए कि इस दौरान छोटे एवं आकर्षक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंं ताकि पर्यटकों का रूझान फेस्टिवल की ओर हो एवं स्थानीय लोग भी इसका भरपूर आनंद उठा सके। उन्होंने कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार करने एवं स्तरीय कार्यक्रम आयोजित करने पर जोर दिया। उन्होंने झीलों में होने वाली वाटर स्पोर्ट्स प्रतियोगिता के दौरान सुरक्षा एवं अन्य सुविधाओं के पुख्ता इंतजाम के निर्देश दिए।
ये होंगे कार्यक्रम
लेक फेस्टिवल के दौरान प्रातःकाल श्रमदान, स्वीमिंग एवं बर्ड वाचिंग जैसे कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे वहीं शाम को वाटर स्पोर्ट्स, सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं साइक्लोथोन का आयोजन किया जाएगा। साथ ही फतहसागर झील में तैरती डबल डेकर बोट पर पुलिस बैण्ड अपनी स्वर लहरियां बिखेरेगा। फतहसागर किनारे पर मुम्बईया बाजार के बाहर बहुरूपिया एवं कठपुतली कलाकार अपनी कला का जादू बिखेरकर फेस्टिवल को और आकर्षण प्रदान करेंगे।
एडवेंचर स्पोटर्स भी होंगे शामिल
इस बार वाटर स्पोर्ट्स में नये आकर्षण के तौर पर एडवेंचर स्पोर्ट्स को भी सम्मिलित किया जाएगा। इसके लिए गुजरात, महाराष्ट्र सहित अन्य स्थानों से विशेषज्ञ टीमें बुलाकर प्रतियोगिताएं करवाई जाएगी। बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर (शहर) सुभाष चन्द्र शर्मा, नगर निगम आयुक्त सिद्धार्थ सिहाग, यूआईटी के विशेषाधिकारी ओ.पी.बुनकर, एएसपी सुधीर जोशी, पर्यटन उपनिदेशक सुमिता सरोच, खेल अधिकारी ललित सिंह झाला सहित अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद थे। गौरतलब है कि लेक फेस्टिवल पिछले दाे साल से हो रहा है।
Published on:
07 Sept 2017 07:51 pm
बड़ी खबरें
View Allउदयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
