27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सात दिनों से लाइट बंद, किसानों ने किया चक्काजाम

-विद्युत विभाग ने नहीं की तकनीकि समस्या दूर, जाम के बाद तत्काल की दुरुस्त लाइन

less than 1 minute read
Google source verification
mandsaur news

सात दिनों से लाइट बंद, किसानों ने किया चक्काजाम


मंदसौर
फसलों को अभी पानी की सख्त आवश्यकता है। ऐसे में सीतामऊ क्षेत्र के करडिंया गांव के किसानों को पिछले सात दिनों से तकनीकि समस्या आने के कारण बिजली नहीं मिली रही थी। जिसके कारण वे फसलों में सिंचाई नहीं कर पा रहे थे। ऐसे में फसलों को नुकसान हो रहा था। यह देख किसानों ने सीतामऊ-गरोठ रोड पर बैलारी गांव के यहां पर शुक्रवार को सुबह साढ़े दस बजे चक्काजाम कर दिया। चक्काजाम की सूचना पर थानाप्रभारी दिनेश प्रजापति, तहसीलदार मनोहर लाल वर्मा सहित अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे। यहां पर किसानों से अधिकारियों ने बात की। किसानों ने अधिकारियों को बताया कि सात दिनों से विद्युत सप्लाय बद था। जिसके कारण खेतों में ङ्क्षसचाई नहीं हो रही थी। फसलों को नुकसान हो रहा था। कई बार विद्युत विभाग के अधिकारियों से संपर्क किया गया। लेकिन कुछ हल नहीं निकला। इस दौरान विद्युत वितरण कंपनी के अधिकारी भी पहुंचे। उन्होंने तत्काल विद्युत सप्लाय को शुरु करवाया। इसके बाद किसानों ने चक्काजाम समाप्त किया। इस दौरान बड़ी संख्या में वाहन दोनों ओर खड़े रहे।
थानाप्रभारी दिनेश प्रजापति ने बताया कि करडिंया गांव में पिछले सात दिनों से खेतों की ंसिंचाई का पानी तकनीकि समस्या के कारण नहीं पा रहा था। जिसके चलते किसानों ने बैलारी गांव के यहां पर सीतामऊ-गरोठ रोड पर चक्काजाम किया था। मौके पर पहुंचे। यहां पर विद्युत सप्लाय विद्युत वितरण कंपनी के द्वारा शुरु किया गया। चक्काजाम कुछ ही में समाप्त हो गया था।