घोष के साथ शस्त्र के साथ स्वंयसेवकों का पथ संचलन प्रारंभ हुआ जो नगर के प्रमुख मार्गों से होते हुए बस स्टैंड के पुन: उत्कृष्ठ विद्यालय में समापन हुआ। पथ संचलन में 400 स्वयंसेवकों ने पूर्ण गणवेशधारी स्वंयसेवक थे। इस अवसर पर विभाग संघचालक डॉ. विष्णुसेन कछावा, वरदीचन्द्र टेलर, जिला सहकारी बैंक अध्यक्ष मदनलाल राठौर, नप अध्यक्ष दिनेश प्रजापत, मोहनसेन कछावा सहित कईलोग मौजूद थे। पथ संचलन के दौरान आतिशबाजी भी की गई। कई स्थानों पर पुष्पवर्षा कर स्वागत किया गया।