
मुख्यमंत्री ने खड़े होकर जहां खाए थे भजिए अतिक्रमण वाली उस दुकान को हटाया
मंदसौर.
मंदसौर गौरव दिवस पर 8 दिसंबर-2022 को रेलवे स्टेशन रोड पर जिस भाटी भजिए वाले की दुकान पर तत्तकालीन मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने खड़े होकर भजिए खाए थे। वह अतिक्रमण में थी और उस दुकान को स्टेशन रोड क्षेत्र से हटाने की कार्रवाई नगर पालिका के अमले ने शुक्रवार को कोर्ट के आदेश पर की। दोपहर में की गई कार्रवाई के दौरान दुकानदारों ने विरोध भी किया और कुछ देर तक हंगामा किया और खुद को किराएदार तक बताया। नगर पालिका के अमले ने शहर में बड़े व करोड़ों के रसूखदारों के अतिक्रमण नहीं हटाने तक का आरोप लगाया लेकिन नपा का अमला भी तमाम प्रकार के दबाव के बाद भी कोर्ट के आदेश के चलते यहां अतिक्रमण हटाने पहुंचा और विरोध के बीच दुकानों को जेसीबी से हटाया गया।
लोकोपयोगी सेवा के आदेश के बाद रेलवे स्टेशन रोड से हटा अतिक्रमण
3 दिसंबर 2022 को डॉ राघवेंद्र सिंह तोमर ने इस मामले को लेकर प्रकरण दायर किया था। 20 अक्टूबर 2023 को न्यायालय ने नगर पालिका को अतिक्रमण हटाने का आदेश दिया था। नगर पालिका की टीम ने दिनभर चली कार्रवाई में रेलवे स्टेशन पर किए गए अवैध अतिक्रमण को हटाने की कार्रवाई की। इस अतिक्रमण के कारण स्टेशन रोड पर दिनभर में कई बार जाम की स्थिति बनती थी। इस पूरे मामले को लेकर शहर के लोगों ने लोकोपयोगी सेवाओं की स्थायी लोक अदालत में 3 दिसंबर 2022 को एक याचिका प्रस्तुत की गई थी जिस पर न्यायालय ने 20 अक्टूबर 2023 को आदेश पारित किया व नगर पालिका को अतिक्रमण हटाने के आदेश दिए थे। डॉ तोमर के अलावा इसरार खान, गोपाल गुप्ता, भंवरलाल सुरावत, योगेश पोरवाल, मुकेश पिता रामनारायण, बालाराम पाटीदार, राजेश जैन, एहसान अजमेरी, गोपाल दग्दी, दीपक जोशी, बाबर खान व जयप्रकाश बसेर ने सामूहिक रूप से अपने अधिवक्ता महेश मोदी के माध्यम से नगर पालिका परिषद के विरुद्ध लोकोपयोगी सेवा की लोक अदालत के समक्ष आवेदन देकर अतिक्रमण हटाने की मांग की थी।
किराएदार हूं
कन्हैयालाल भाटी ने कहा कि नपा ने अतिक्रमण हटाया है लेकिन अतिक्रमण किया हो तो ना। मैं तो खुद किराएदार हूं वर्ष 2023 तक का मैंने किराया जमा करा रखा है फिर भी एक सप्ताह का समय मांगा था इसमें दुकान खाली करने की बात कही। नपा अपने खुद के भवन व सम्राट मार्केट सहित शहर में अन्य जगह जहां करोड़ो का बड़े लोगों ने अतिक्रमण कर रखा है वहां तो नहीं हटा रही है सिर्फ स्टेशन ही दिख रहा है।
कोर्ट के आदेश पर हटाया अतिक्रमण
नायब तहसीलदार रघुनाथ मचार ने बताया कि नपा ने पत्र जारी किया था कि अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई करना है इसलिए मजिस्ट्रेट की आवश्यकता है। इसलिए यहां पर आया हूं अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की जा रही है। वहीं नपा के उपयंत्री रोहित कैथवास ने बताया कि कोर्ट के आदेश पर स्टेशन रोड क्षेत्र में अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की गई है।
Published on:
06 Jan 2024 10:39 am
बड़ी खबरें
View Allमंदसौर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
