8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

एमपी में बड़ा हादसा, बाइक को टक्कर मारकर कुएं में गिरी कार, 7 लोगों की दर्दनाक मौत

Mandsaur Car Accident : हादसे में अबतक 7 लोगों की मौत की खबर सामने आ चुकी है। कार सवार घायल मुकेश के अनुसार, वाहन में महिलाओं और बच्चों समेत 10 से 11 लोग सवार थे। सभी अंतरी माता के दर्शन करने जा रहे थे।

2 min read
Google source verification
Mandsaur Car Accident

Mandsaur Car Accident :मध्य प्रदेश के मंदसौर जिले के नारायणगढ़ थाना क्षेत्र के ग्राम काचरिया चौपाटी पर दर्दनाक सड़क हासे की खबर सामने आई है। यहां तेज रफ्तार कार मोटरसाइकिल को टक्कर मारने के बाद अनियंत्रित होकर कुएं में जा गिरी। हादसे में अबतक 7 लोगों की मौत की खबर सामने आई है। बताया ये भी जा रहा है कि, कार में 10 से 11 लोग लोग सवार थे, जो अंतरी माता के दर्शन करने रतलाम जिले से निकले थे।

बताया जा रहा है कि, हादसे में टक्कर लगने वाले मोटरसाइकिल सवार गोबर सिंह निवासी आबाखेड़ी की की हुई है। जबकि, कार सवारों को बचाने के लिए कुएं में कूदे 40 वर्षीय मनोहरसिंह निवासी दोरवाड़ी की भी कुए में ही मौत हो गई है। जानकारी ये भी सामने आई है कि कुएं में जहरीली गैस का रिसाव हो रहा था, जिससे हादसे में घायल होने वाले लोगों की भी मौत हो गई है।

घटना स्थल पर पहुंचे जगदीश देवड़ा

इधर, हादसे की जानकारी लगते ही मध्य प्रदेश के उपमुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा भी जिले के आला अधिकारियों के साथ घटना स्थल पर पहुंच गए हैं। फिलहाल, रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर लोगों और वाहन को बाहर निकालने का कार्य किया जा रहा है। माना जा रहा है कि हादसे में मरने वालों की संख्या और अधिक हो सकती है।

यह भी पढ़ें- एमपी में बड़ा रेल हादसा टला, पटरी से उतरा मालगाड़ी का डिब्बा, रेलवे अलर्ट

घायल युवक ने बताया

हादसे का शिकार होकर घायल हुए कार सवार शख्स मुकेश को इलाज के लिए मंदसौर के जिला अस्पताल लाए गए मुकेश ने बताया कि, कार में 10 से 11 लोग सवार थे। इनमें 4 महिलाओं और दो बच्चों के साथ अन्य पुरुष सवार थे। हादसे का शिकार सभी लोग रतलाम जिले के जावरा के अंतर्गत आने वाले जोगी पिपला के रहने वाले हैं और अंतरी माता के दर्शन करने जा रहे थे।