26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

यूनिक क्रिकेट अकादमी की मंदसौर चैंपियन लीग का हुआ शुभारंभ

नूतन स्टेडियम में हुआ आयोजन

less than 1 minute read
Google source verification
यूनिक क्रिकेट अकादमी की मंदसौर चैंपियन लीग का हुआ शुभारंभ

यूनिक क्रिकेट अकादमी की मंदसौर चैंपियन लीग का हुआ शुभारंभ

मंदसौर. यूनिक क्रिकेट अकादमी के तत्वावधान में रविवार की शाम को शहर के नूतन क्रिकेट स्टेडियम में दूधिया रोशनी के बीच मंदसौर चैंपियन लीग का शुभारंभ किया गया। इस लीग में चैंपियन-१० लीग के तहत मुकाबलें हो रहे है। दूधिया रोशनी में इस लीग के तहत मुकाबलें खेले जा रहे है।


स्पर्धा का शुभारंभ नपाध्यक्ष मोहम्मद हनीफ शेख, जिला क्रिकेट एसोसिएशन अध्यक्ष मुकेश काला, कांग्रेसी नेता सोमिल नाहटा, डॉ एसएस भाटी, हिम्मत डांगी, गौरव अग्रवाल, नवीन खोखर, निलेश खोखर, शाहीन कुरेशी, प्रबंधक स्टेडियम कॉमेडी द्वारा मैच का शुभारंभ किया गया। मैच के दौरान गायन हिमांशु चौहान द्वारा प्रस्तुत की गई। आतिशबाजी के साथ मैच शुरू हुआ। पहला मैच मंदसौर इंडियन यू कैन और रॉयल लाइंस के बीच खेला गया। दूसरा मैच टोटल फिटनेस और सुप्रीम ड्रैगन के बीच होगा। स्पर्धा में कुल ६ मैच खेले जाएंगे। तीन दिवसीय स्पर्धा में हर दिन दो मैच खेंले जाएंगे।

खुशी ग्वाला का प्रदेश स्तरीय व्हॉलीबाल प्रतियोगिता में चयन
मंदसौर . ग्वाला गवली यादव सामाजिक संस्था के अध्यक्ष सुनिल ग्वाला ने बताया व्हॉलीवाल खिलाड़ी खुशी ग्वाला का प्रदेश स्तरीय व्हॉलीवाल प्रतियोगिता में नाम षडयंत्र के चलते काटकर अन्य खिलाड़ी का चयन किया था लेकिन समाज के ललित चंदेल गरोठ, विनय दुबेला मंदसौर एवं कोच अभिषेक सेठिया के प्रयास से खेल मंत्री जीतू पटवारी के सामने मामला की जानकारी रखी। इसके आधार पर मंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिए और फिर खुशी का चयन बहाल किया गया। अब खुशी ग्वाला 8 से 13 जनवरी तक आंध्रप्रदेश में आयोजित बालीबाल प्रतियोगिता में प्रदेश का प्रतिनिधित्व करेगी।