
मंदसौर.
कृषि उपज मंडी के लेखापाल हरीश वशिष्ठ को बुधवार को ईओडब्ल्यू की टीम ने 20 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगेहाथ पकड़ा। लेखापाल वशिष्ठ ने सफाई ठेकेदार से उसकी बकाया पांच माह की राशि का भुगतान करने के लिए 78 हजार रुपए की रिश्वत मांगी थी। इसके बाद फरियादी रवि राठौर ने ईओडब्ल्यू को शिकायत की थी। इस पर मंदसौर पहुंचकर टीम ने जांच की और शिकायत सही पाई गई तो घेराबंदी कर प्लानिंग के साथ बुधवार को मंडी कार्यालय में पहुंचकर फरियादी से 20 हजार लेते हुए पकड़ा। 11 अधिकारियों व कर्मचारियों की टीम ने मंडी पहुंचकर कार्रवाई की। ईओडब्ल्यू की कार्रवाई के दौरान मंडी कार्यालय में हडकंप मच गया।
यह था पूरा मामला
ईओडब्ल्यू के अधिकारियों ने बताया कि कृषि उपज मंडी में सब्जी मंडी में सफाई के लिए 2023 में वाल्मीकि कंस्ट्रक्शन फर्म पारस लाल राठौर को ठेका 2023 में हुआ था। हर माह 41 हजार 500 रुपए का चेक मंडी से बनता है। पिछले पांच माह से भुगतान नहीं हो रहा था। ऐसे में 2 लाख 10 हजार रुपए का भुगतान बकाया हो गया था। सफाई का ठेका लेने वाले पारस राठौर के बेटे रवि राठौर ने जब हर माह सफाई के लिए मंडी से मिलने वाली राशि के भुगतान की मांग की तो लेखापाल हरीश वशिष्ठ ने 78 हजार रुपए की मांग की। इसके बाद 26 दिसंबर को रवि ने परेशान होकर ईओडब्ल्यू एसपी के पास पहुंचकर मामले की शिकायत की। इसके बाद ईओडब्ल्यू की टीम ने इस पर काम किया और बुधवार को मंदसौर टीम पहुंची। 3 जनवरी को 20 हजार रुपए के रुप में पहली किश्त देने के लिए फरियादी मंडी में पहुंचा और शिकायत के बाद ईओडब्ल्यू की टीम के अनुसार मंडी कार्यालय पहुंचकर राशि दे और रुपए हाथ में लेते ही ईशारा मिलते ही ईओडब्ल्यू की टीम अंदर पहुंच गई और 20 हजार की राशि के साथ रंगेहाथों लेखापाल वशिष्ठ को पकड़ लिया।
भुगतान के लिए मांग रहे थे 78 हजार
फरियादी रवि राठौर ने बताया कि पांच माह से भुगतान रुका हुआ था। भुगतान की मांग की तो राशि मांगी की। 10-11 मजदुर सफाई का काम करते है। ऐसे में सफाई करने वाले मजदुर भी परेशान कर रहे थे। 41 हजार 500 रुपए का माह का चेक बनता है। पांच से भुगतान नहीं हुआ। 2 लाख 10 हजार रुपए का भुगतान बाकी हो गया था। 78 हजार रुपए मांगे थे। इसी कारण शिकायत की थी।
20 हजार रुपए के साथ पकड़ा
ईओडब्ल्यू के डीएसपी अमितकुमार बट्टी ने बताया कि कृषि उपज मंडी में पारसमल राठौर के नाम से सफाई का ठेका है जो फर्म वाल्मीकि कंस्ट्रेशन के नाम से ठेका लेकर यहां सफाई का काम कर रहे है। इनके बेटे रवि राठौर ने शिकायत की थी। ईओडब्ल्यू एसपी ने उन्हें शिकायत की जांच के लिए जवाबदारी दी। जांच सही पाई गई तो बुधवार को यहां पहुंचकर कार्रवाई की। इस कार्रवाई में 11 लोगों की टीम ने यहां पहुंचकर कार्रवाई की। 20 हजार रुपए आरोपी हरीशकुमार वशीष्ट मंडी लेखापालन को पहली किश्त के रुप में लेते हुए रंगेहाथों पकड़ा है।
Published on:
03 Jan 2024 05:36 pm
बड़ी खबरें
View Allमंदसौर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
