
गौरव दिवस पर पशुपतिनाथ की आरती के साथ आतिशबाजी की तो विधायक ने शिवना का सफाई अभियान शुरु किया
मंदसौर.
नगर पालिका ने दूसरे वर्ष मंदसौर गौरव दिवस मनाया। इसे लेकर दो दिवसीय कार्यक्रम आयोजित किए गए। पूर्व संध्या पर तैलिया तालाब पर सम्राट की प्रतिमा पर दीप जलाने के साथ माल्यार्पण किया तो सौंधनी स्तंभ पर दीप जलाए व तैलिया तालाब पर आतिशबाजी की। वहीं गौरव दिवस पर शुक्रवार को बाबा पशुपतिनाथ की शाम को आरती की गई। वहीं शिवना तट पर डिजीटल आतिशबाजी की। इधर कांग्रेस विधायक विपीन जैन को नपा ने आमंत्रित नहीं किया तो कांग्रेस पार्षदों ने कार्यक्रम से दूरी बनाई लेकिन शुक्रवार को दोपहर में गौरव दिवस से ही विधायक जैन ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों के साथ शिवना को साफ करने के अपने अभियान की शुरुआत की। शिवना तट पर पहुंचकर हाथों में फावड़ा सहित अन्य उपकरण लेकर शिवना के पानी पर जमा गंदगी और गाद को हटाने का काम किया। वहीं पिछली बार की तरह इस बार भी नगर पालिका गौरव दिवस में शहर के आम लोगों को नहीं जोड़ पाई। सिर्फ नपा ने अपने स्तर पर आयोजन किए लेकिन शहरवासी गौरव दिवस के कार्यक्रमों से दूरी बनाए रखी।
विधायक ने गौरव दिवस पर शिवना सफाई के अभियान की शुरुआत की
फोटो एमएन ०९०४ शिवना नदी में सफाई करते हुए विधायक जैन व अन्य कांग्रेस पदाधिकारी-कार्यकर्ता।
गौरव दिवस के कार्यक्रम में नपा ने विधायक को नहीं बुलाया। यह मुद्दा गरमाया। कांग्रेस पार्षदों की आपत्ति के बाद भी नपा ने कार्ड में नाम भी नहीं छपाया और बुलाया भी नहीं। इधर विधायक विपीन जैन नपा के कार्यक्रम में शामिल नहीं हुए लेकिन गौरव दिवस पर उन्होंने शिवना को साफ करने का अभियान अपनी पार्टी के कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों के साथ समर्थको को लेकर शुरु कर दिया। दोपहर ३ बजे भगवान पशुपतिनाथ मंदिर के समीप छोटी पुलिया के समीप उन्होंने शिवना तट पर पहुंचकर शिवना में गंदगी को साफ करने की शुरुआत कर दी। विधायक जैन ने बताया कि शिवना शुद्धिकरण प्रोजेक्ट की संबंधित विभाग से डीपीआर की कॉफी और प्रोजेक्ट की पूरी डिटेल मांगी है। शपथ व सरकार के गठन के बाद इस प्रोजेक्ट को देखूंगा। इसके बाद इस पर प्लानिंग के साथ जनभागीदारी व सामाजिक संस्थाओं के सहयोग के साथ शिवना को साफ करने के लिए सतत अभियान चलाकर इस पर काम करूंगा।
पशुपतिनाथ की आरती कर शिवना तट पर आतिशबाजी ने बांधा समा
गौरव दिवस पर शुक्रवार की शाम ६ बजे नगर पालिका ने भगवान पशुपतिनाथ महादेव की आरती की। इस दौरान बाबा के जयकारों की गूंज रही। आरती के बाद शिवना के तट पर आतिशबाजी की गई। आतिशबाजी के बीच सतरंगी आसमान ने समा बांधा। इसी के साथ दो दिवसीय गौरव दिवस के आयोजनों का भी समापन हुआ।
..
Published on:
09 Dec 2023 10:32 am
बड़ी खबरें
View Allमंदसौर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
