
मंदसौर । गरोठ स्वच्छता अभियान पूरे भारत में जोरों-शोरों पर चल रहा है। शासन की इस महती योजना के लिए जनप्रतिनिधि, प्रशासनिक अमला रिकार्डों में इस अभियान के लिए जागरूक और एक मेहनतकश जिम्मेदार के रूप में खुद को साबित करने में लगे है। कही ओडीएफ के लिए फर्जी आंकड़े तैयार किए जा रहे है तो कही प्रेरित करने के नाम पर फोटोसेशन की मेहनत नजर आ रही है। ग्राउंड की बात करें तो जिले की ग्राम पंचायतों में ऐसे कई गांव है, जहां शौचालय तो बना दिए। लेकिन प्रेरित करने के अभाव में शौचालयों में कहीं दुकाने संचालित हो रही तो कही घर का कबाड़ इनमें रखा जा रहा है। जो शासन- प्रशासन की कार्यप्रणाली को बयां कर रहा है।
शौचालय जाकर खरीद रहे सामान और शौच खुले में
सूचना पर पत्रिका ने ग्राम पंचायत बंजारी के गांव लालू का डेरा में जाकर देखा तो शौचालय के हालात देख जिम्मेदारों और हितग्राही की जागरूकता सामने आई। यहां हितग्राही गिरधारी पिता गब्बा बंजारा ने स्वच्छ्ता अभियान के तहत बने शौचालय में दुकान खोल रखी है। जहां कई तरह की खाद्य सामग्री, बीडी, सिगरेट, तंबाकू उत्पाद, बच्चों के गोली बिस्किट आदि सामग्री थी। कुछ ग्रामीणों से पूछा तो बताया कि इन्होंने शौचालय बनने के बाद ही इसमें दुकान खोल ली थी। और शौच के लिए तो परिवार खुले में ही जाता है। और ग्रामीण भी इस शौचालय में जाकर सामान खरीद कर लाते है।
जागरूकता का अभाव सामने आया
जिलेभर की ग्राम पंचायतों में ऐसे कई गांव है। जिनमें जिम्मेदार ध्यान नहीं देते। ऐसे ग्रामों में जागरूकता के अभाव में आज भी कई ग्रामीण शौचालय की सुविधा लेने के बाद भी खुले में शौच जा रहे है और बने शौचालयो में कहीं कबाड़ भर रखे। तो कही दुकाने संचालित कर ली। इधर जिम्मेदार कागजी रिकार्डों के आंकड़ों पर खुश हो रहे है। लेकिन ग्राउंड रिपोर्ट जानने के बाद हकीकत सामने होगी।
इनका कहना...
कई बार समझाइश दी गई। प्रेरित करने का प्रयास भी किया। लेकिन हितग्राही हर बार अगली बार से शौचालय का सही उपयोग करने का हवाला देता है। साक्षरता का अभाव भी इसका मुख्य कारण सामने आ रहा है।
- विकेश पाटीदार, सचिव ग्राम पंचायत
ऐसा मामला है तो दिखवाते है। दुकान संचालित कर रखी तो हितग्राही से राशि वसूल की जाएगी। साथ ही जिम्मेदारों पर कार्रवाई की जाएगी।
- आरपी वर्मा, एसडीएम, गरोठ
Published on:
04 May 2018 09:57 pm
बड़ी खबरें
View Allमंदसौर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
