22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

हवन के साथ हुआ दुधाखेड़ी माताजी मंदिर में चैत्र नवरात्र महोत्सव का समापन

50 हजार भक्तो ने किए माता के दर्शन

2 min read
Google source verification
patrika

mataji

मन्दसौर । भानपुरा दुधाखेडी माताजी की में चेत्र नवरात्रि महोत्सव का समापन दोपहर 12 बजे हवन के बाद हुआ। शनिवार के दिन विशेष रात्रि विश्राम महत्व होने के कारण मातारानी के भक्तो ने मां के दरबार मं जागरण कर मां की भक्ति की। रविवार को माताजी का विशेष दिन एवं महानवमी पर्व होने से प्रात: काल से ही भक्तों का पैदल आना मातारानी के दरबार में शुरू हो गया था। प्रात: काल की आरती मंदिर पूजारी आत्माराम योगी द्वारा सम्पन्न कराई गई।
दोपहर 12.30 बजे अभिजीत मुहूर्त में मंदिर परिसर में पंडित कैलाशचंद्र शर्मा ने श्रद्धालुओं ने हवन मे आहुतियां दी। रविवार को अष्ठमी एवं महानवमी पर्व एक ही दिवस होने से भक्तो की अपार भीड़ रही। मंदिर समिति के अनुसार रविवार के दिन 50 हजार से अधिक भक्तो ने मां के दर्शन का लाभ लिया। चैत्र नवरात्री मे चल रहे माताजी के महाप्रसादी के भंडारे के लाभार्थी कोटा निवासी ज्ञानचंद रहेे। कार्यक्रम में तहसीलदार नारायण नांदेडा, एसडीओपी बीएस सिसोदिया, थाना प्रभारी गोपालसिंह चौहान, सरपंच किशोर पाटीदार, मुख्य पूजारी रतननाथ शास्त्री, केसर नाथ ?, लक्ष्मीनारायण योगी, घनश्याम नाथ, गोरखनाथ, गोवर्धननाथ, बाबूनाथ, पटवारी जगदीश बामनिया, एसएन मीणा, नरेन्द्र शर्मा, पंडित ब्रजेश शर्मा मौजूद रहे।

खेल अकादमी के ट्रायल ४ अप्रेल से
मंदसौर । मध्यप्रदेश में संचालित विभिन्न खेल अकादमियों में चयन प्रक्रिया 4 अप्रैल से शुरू की जाएगी। खेल और युवा कल्याण विभाग द्वारा संचालित अकादमियों में प्रवेश के लिए भोपाल स्थित टीटी नगर स्टेडियम में सुबह 8 बजे से चयन ट्रायल का आयोजन किया जाएगा। जिला खेल और युवा कल्याण अधिकारी देवेंद्र देवड़ा ने बताया कि जो भी खिलाड़ी चयन प्रक्रिया में भाग लेना चाहते है, वे खेल और युवा कल्याण विभाग की वेबसाइट पर ऑनलाईन आवेदन कर सकते है। तीरंदाजी खेल के लिए ट्रायल 4 अप्रैल, टेनिस 9 अप्रैल, बैड़मिंटन 18 अप्रैल, ताइक्वाड़ो 16 अप्रैल, तैराकी 20 अप्रैल, महिला हॉकी 25 अप्रैल, कुश्ती 4 मई, घुडसवारी 5 जून, सेलिंग 8 जून, एथलेटिक्स 13 अप्रैल, शूटिंग 5 मई, पुरूष हॉकी 7 मई, फेंसिंग 11 मइर्, कराते 18 मई, बॉक्सिंग 28 मइर्, रोइंग 4 जून, कायकिंग व केनोइंग 6 जून एवं जूडो 9 जून तिथि निर्धारित की गई है।
अब 31 मार्च तक कर सकते हैं योजना के तहत आवेदन
देवड़ा ने बताया कि मां तुझे प्रणाम योजनांतर्गत जिन विकासखण्ड़ स्तरों में आवेदन पत्र निर्धारित योग्यता में अप्राप्त है। उन विकासखण्ड़ो के लिए पुन: रिक्त योग्यता के आवेदन पत्र आमंत्रित करने के लिए संचालनालय खेल और युवा कल्याण विभाग मध्यप्रदेश भोपाल द्वारा 31 मार्च तक आवेदन पत्र आमंत्रित किए गए है। जिन युवक-युवतियों द्वारा फार्म कार्यालय में 20 मार्च तक कार्यालय में जमा किया जा चुका है, उन्हें पुन: आवेदन करने की आवश्यकता नहीं है। केवल रिक्त योग्यता वाले विकासखंड के ही युवक-युवतियों के आवेदन फार्म आमंत्रित किए गए है।