8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

त्यौहार से पहले बाजार में पंहुचा अमला ,हटाया अतिक्रमण

त्यौहार से पहले बाजार में पंहुचा अमला ,हटाया अतिक्रमण

less than 1 minute read
Google source verification
त्यौहार से पहले बाजार में पंहुचा अमला ,हटाया अतिक्रमण

त्यौहार से पहले बाजार में पंहुचा अमला ,हटाया अतिक्रमण

मंदसौर । जिलामुख्यालय के प्रमुख चौराहा पर सडक़ दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाने की गरज से नगर पालिका और यातायात विभाग द्वारा शुक्रवार को संयुक्त कार्रवाई की गई। ढाई घंटे चली कार्रवाई में 5 वाहनों को जप्त किया और चौराहा पर लगे ठेले हटाए।
यातायात प्रभारी धनंजय शर्मा ने बताया कि जिलामुख्यालय के प्रमुख चौराहा के टर्न क्लियर रहे। इसके लिए संयुक्त कार्रवाई की गई है। जिसमें नाहटा चौराहा पर लगने वाले ठेले हटाए गए है। इसके अलावा बीपीएल चौराहा, गुप्ता कचौरी के सामने, कंबल केंद्र रोड पर कार्रवाई की गई है। इसमें ३ ठेले जप्त किए गए है। २२ ठेलों को पीछे हटाया गया है।

आवश्यक रखरखाव के कारण आज विद्युत प्रदाय बंद रहेगा
मंदसौर संभाग के कार्यपालन यंत्री एसके सूर्यवंशी ने बताया कि चम्बल कालोनी में 11 केव्ही मंदसौर 2 डीएचक्यू में आज सुबह 7 से 11 बजे तक इंदिरा कालोनी, जनता कालोनी, किटयानी, नुर कालोनी, चौधरी कालोनी, पाटिल कालोनी, सरकारी बाजार कंबल केन्द्र रोड में आवश्यक रखरखाव के कारण विद्युत प्रदाय बंद रहेगा।