
किसी ने देवदर्शन के साथ तो किसी ने अपने तरीके से किया नए साल का स्वागत
मंदसौर.
नए साल के पहले दिन की शुरुआत उत्साह के साथ जिलेवासियों ने की। कड़ाके की ठंड के बीच अपने अंदाज में युवाओं से लेकर हर किसी ने नए साल को मनाया। अधिकांश लोगों ने देवदर्शन के साथ नए साल की शुरुआत की तो शैक्षणीक संस्थाओं में भी रंगोली से लेकर अन्य आयोजन नए साल के दिन हुए। सोशल मीडिया पर भी दिनभर नए वर्ष की बधाई का सिलसिला दिनभर चलता रहा। वहीं घरों में परिवार के बड़ों का आशीर्वाद लेकर नए साल की शुरुआत की। सोमवार को दिनभर नववर्ष को लेकर मेलजोल का दौर चलता रहा।
20 हजार से अधिक ने किए पशुपतिनाथ के दर्शन
विश्वप्रसिद्ध अष्टमुखी भगवान पशुपतिनाथ मंदिर में हजारों की संख्या में भक्त नए साल के पहले दिन पहुंचे। अलसुबह से लेकर देरशाम तक भक्तों ने पहुंचकर बाबा की पूजा-अर्चना कर जल चढ़ाया और दर्शन किए। 20 हजार से अधिक भक्तों ने मंदिर पर पहुंचकर शीश नवाया और नए साल में सुख-समृद्धि की कामना की। महादेव को जल अर्पण करने के साथ हर और जयकारें की गुंज रही तो भगवान का फूलों से मनोहारी श्रृ़ंगार किया गया। ग्रामीण अंचल के साथ ही अन्य जगहों से भी कई भक्त दर्शन करने के लिए पहुंचे तो शाम के समय शहरवासियों की भीड़ अधिक रही। पशुपतिनाथ मंदिर परिसर में सहस्त्र शिवलिंग महादेव पर भी दर्शन के लिए भीड़ रही। इसके अलावा शहर में तलैया वाले बालाजी से लेकर नालछा माता मंदिर, खिडक़ी माता मंदिर पर भी कई भक्तों ने पहुंचकर साल के पहले दिन की शुरुआत दर्शन करते हुए की।
देररात तक चला नए साल का जश्न
इसके पहले बीती रात को नए साल का जश्न देररात तक चला। आतिशबाजी के साथ ही लोगों ने नए साल का जश्न मनाया। नववर्ष को लेकर युवाओं में अधिक उत्साह देखा गया। युवाओं ने कई आयोजन किए।
Published on:
02 Jan 2024 10:28 am
बड़ी खबरें
View Allमंदसौर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
