
मंदसौर.
लोकतंत्र के महायज्ञ में जिले के मतदाताओं में जबदस्त उत्साह है। सुबह के समय धीमी रफ्तार रही और दो घंटे में सिर्फ 14 प्रतिशत मतदान हुआ लेकिन इसके बाद मतदान के दौर ने रफ्तार पकड़ी तो दोपहर तक 50 फीसदी तक मतदान संपन्न हुआ। चार विधानसभा वाले जिले में सबसे तेज रफ्तार मल्हारगढ़ विधानसभा में है। जहां 52 प्रतिशत मतदान हो चुका तो वहीं मंदसौर में सबसे कम 45 प्रतिशत मतदान हुआ। वहीं सुवासरा में 48 व गरोठ में 49 प्रतिशत मतदान हुआ। सुबह 7 बजे मतदान केंद्रों के बाहर मतदाताओं की कतारें लगना शुरु हुई जो समय के साथ बढ़ती गई।
नवमतदातओं से लेकर महिलाओं में उत्साह
मतदान केंद्रों पर महिला मतदाताओं से लेकर नवमतदाताओं में सबसे अधिक उत्साह दिखा तो बुजूर्ग व दिव्यांग भी कोई बाइक पर तो कोई वाहन से केंद्रों तक पहुंचा तो यहां पर भी व्हीलचेयर का सहारा लेकर मतदान केंद्रों तक पहुंचे और मतदान किया। मतदाताओं में अपार उत्साह के बीच केंद्रों पर भीड़ लग रही है। सुबह के समय महिलाओं की भीड़ कम रही लेकिन दोपहर के समय महिला मतदाताओं की भीड़ सबसे अधिक रही। 11 बजे से दोपहर 1 बजे के बीच मतदान के प्रतिशत में तेजी आई।
प्रत्याशियों ने भी डाले वोट तो ईवीएम में आई खराबी
जिले में दोनों ही दलों के प्रत्याशियों ने अपने-अपने मतदान केंद्रों पर पहुंचकर मतदान किया। परिवार सहित केंद्र पर पहुंचकर सभी प्रत्याशियों ने मतदान किया। इसके अलावा जिले में रहने वाले पूर्व मंत्री व अन्य जनप्रतिनिधियों के साथ कई अन्य नेताओं ने भी केंद्रों पर पहुंचकर मतदान किया तो मतदान केंद्रोंं के बाहर दोनों दलों की लगी टेबल पर बैठने वाले कार्यकर्ताओं से लेकर यहां पदाधिकारियों में भी उत्साह रहा। वहीं दोनों दल व उनके समर्थक अपनी-अपनी सरकार और प्रत्याशियों के समर्थन में दावे करते हुए नजर आए।
........
Published on:
17 Nov 2023 02:25 pm
बड़ी खबरें
View Allमंदसौर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
