
mandsaur
मंदसौर/दलौदा/हतुनिया। दलौदा के तहसील कार्यालय परिसर में गुरूवार को दलौदा रोटरी सामुदायिक दल के सदस्यों ने डॉअब्दुल कलाम की स्मृति में पौधारोपण किया। इस अवसर पर नायब तहसीलदार प्रेमशंकर पटेल, सरपंच विपिन जैन, डॉ सुरेश पंडित, इस्लामउद्दीन अंसारी, डॉअजीत जैन, रतनलाल परमार, अब्दुल रसीद नियारगर सहित अनेक लोग उपस्थित थे।
उत्कृष्ट विद्यालय में इको क्लब एवं बागवानी प्रकोष्ठ के सदस्यो ने पौधारोपण किया। ग्राम हतुनिया में "पत्रिका" एग्रो क्ल्ब के सदस्यों ने शासकीय प्राथमिक विद्यालय परिसर में पौधारोपण किया। इस अवसर पर नैनसिंह डोडिया, पवन सोनी, भागीरथ पटेल, मुकेश सेन, प्रदीप सोनी, कचरूलाल उपस्थित थे। ग्राम भोलिया में शासकीय माध्यमिक विद्यालय परिसर में विद्यार्थियों ने पौधारोपण किया।
पौधारोपण के बाद दिलाया संकल्प
नगर के उत्कृष्ठ विद्यालय में इको क्लब एंव एनसीसी के छात्रो ने पौधारोपण किया। इस अवसर पर प्राचार्य रामसिंह चौहान, इको क्लब प्रभारी उमेश मोदी, एनसीसी प्रभारी विरेन्द्र तिवारी उपस्थित थे। प्रभारियों ने एक-एक पौधा गोद लेकर उनकी देखभाल करने का संकल्प दिलाया।
बड़ी खबरें
View Allट्रेंडिंग
