
video अपही परिषद में हाशिए पर पार्षद, एक दर्जन पार्षदों ने खटखटाया संगठन का दरवाजा
मंदसौर.
७ सदस्यों वाली पीआईसी में चार सभापति, उपाध्यक्ष व जिला योजना समिति सदस्य से लेकर एक दर्जन से अधिक पार्षद अपनी शिकायतों को लेकर एकजुट होकर संगठन के पास पहुंचे तो अंदाजा लगाया जा सकता है कि मंदसौर नपा में भाजपा में सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है। नालियों की सफाई, खुली नालियों पर जाली लगवाने, बंद स्ट्रीट लाईट को चालू करवाने से लेकर नाली निर्माण के अलावा वार्डों के नियमित होने वाले काम नहीं होने ओर इसे लेकर कई बार कहने के बाद भी सुनवाई नहीं होने तो काम नहीं होने के साथ नपा में अधिकारियोंं से लेकर कर्मचारियों द्वारा भी नहीं सुनी जाने के कारण अपनी ही परिषद में पार्षदों में लगातार नाराजगी बढ़ती जा रही है। तो वहीं बजट वाले माह में बजट की तैयारियां तो चल रही है लेकिन प्रक्रियाओं का पालन नहीं किया गया। अपनी ही परिषद में हाशिए पर धकेले सत्ताधारी दल के पार्षदों ने एकजुट होकर अब संगठन का दरवाजा खटखटाया है। संगठन के सामने बात रखते हुए अपनी नाराजगी भी बताई ओर यहां तक कहा कि यहां भी सुनवाई नहीं होगी तो फिर ऊपर बात करेंगे। हालांकि जो पार्षद गए ओर उनके प्रतिनिधि पहुंचे थे वह अब इस पर बोलने से बच रहे है। नपा में आलम तो यह है कि खुद पार्षदों को अपने कामों के लिए दूसरों से सीएम हेल्पलाइन तक करवाना पड़ रही है। यह भी शहर में आम चर्चा का विषय है। चुनावी वर्ष में बढ़ती नाराजगी के कारण अब संगठन ने मोर्चा संभाला ओर ३१ मार्च के बाद संगठन वन टू वन करेगा। साथ ही पार्षदों को उनके वार्डों में काम होने से लेकर उनकी सुनवाई का भी आश्वासन दिया है। बीजेपी पार्षदों द्वारा सडक़ से लेकर चौराहें व बैठकों से लेकर नपा के अंदर दबी जुबान से किए जा रहा विरोध के कारण नपा में खलबली मची हुई है।
४ सभापति, उपाध्यक्ष, जियोस के साथ एक दर्जन से अधिक पार्षद पहुंचे
पिछले कई दिनों से पार्षदोंं में बढ़ रही नाराजगी के बाद पार्षदों ने पार्टी फोरम के हर स्तर पर काम नहीं होने की शिकायत की तो नपा के कार्यक्रमों में बुलावा मिलने ओर तवज्जों नहीं मिलने तक की बात कही। यहां तक की नपा के कर्मचारियों द्वारा भी बात नहीं सुनी जाने तक का मामला भी चौराहों की चर्चाओं में आम बात हो गई। पहले भी कई बार शिकायत की। ऐसे में जिलाध्यक्ष व संगठन के पास एक दर्जन पार्षद एकजुट होकर अपनी बात रखने के लिए पहुंचे और जिलाध्यक्ष के सामने सडक़, सफाई, प्रकाश व्यवस्था से लेकर जाली लगाने व नालियों के निर्माण सहित वार्डों के काम नहीं होने की शिकायत की। पार्षदों ने भाजपा जिलाध्यक्ष नानालाल आटोलिया व महामंत्री विजय अठवाल के सामने अपनी बात रखी। इस दौरान नपा उपाध्यक्ष के पति प्रितेश चावला, जिला योजना समिति सदस्य भारती पाटीदार के पति धीरज पाटीदार के अलावा नपा पीआईसी के चार पार्षद जिनमें सत्यनारायण भाबी, रमेश ग्वाला व प्रतिनिधि रामेश्वर मकवाना व अमन फरक्या के अलावा पार्षद आशीष गौड़, जयप्रकाश पमनानी, कमलेश सिसौदिया, गरिमा भाटी, सुनीता गुजरिया, दीपक गाजवा सहित अन्य पहुंचे थे।
नाराजगी दूर करने अब संगठन करेगा सभी पार्षदों से वन टू वन
मंदसौर नपा में भाजपा के पार्षदो यहां तक की पीआईसी के सदस्यों में भी अपनी अनदेखी ओर काम नहीं होने के कारण नाराजगी लगातार बढ़ती जा रही है। कई मौको पर छूट पूट रुप से पार्षदों ने एकजुट होकर बैठक की तो कई बार संगठन का दरवाजा भी खटखटाया। लेकिन अब जाकर संगठन ने भी पार्षदों में बढ़ती नाराजगी को गंभीरता से लिया और सभी को सुना। ऐसे में संगठन ने अब पार्षदोंं की बढ़ती हुई नाराजगी को दूर करने के लिए सभी पार्षदों के साथ वन टू वन करने का निर्णय लिया जा रहा है। बताया जा रहा है कि ३१ मार्च के बाद संगठन के नेता बैठकर पार्षदों से वन टू वन चर्चा करेंगे और उनकी नाराजगी दूर करने की कोशिश करेंगे।
बढ़ती नाराजगी ओर विधानसभा चुनाव के कारण अब लिया संज्ञान
नपा परिषद के गठन के बाद पहले पीआईसी के गठन ओर फिर अपने वार्डों में काम नहीं होने के साथ ही नपा के कार्यक्रम में तवज्जों नहीं के कारण पार्षदों में नाराजगी बढ़ती जा रही है। ऐसा नहीं की पहले संगठन को शिकायत नहीं हुई लेकिन संगठन ने अब तक पार्षदों की नाराजगी को गंभीरता से नहीं लिया ओर अब जब फीडबैक आया तो संगठन भी घबरा ओर अब पार्षदों की बैठकर समस्या सुनी गई। ओर अब उसे दूर करने की दिशा में कदम उठाने की बात कही जा ही है। शहर के ४० पार्षदों में से २९ में भाजपा के पार्षद है और तीन निर्दलीय है। ऐसे में नपा में भाजपा को शहर ने बहुमत दिया लेकिन पार्षदो द्वारा आम लोगों से जुड़े काम नहीं होने के कारण पार्षदो की नाराजगी आम होते-होते शहर तक जा रही है। ओर साल के अंत में विधानसभा के चुनाव होना है। इस कारण अब पार्षदो की नाराजगी पर संगठन ने संज्ञान लिया है।
इन कारणों से बढ़ रही है अपनी ही परिषद में पार्षदों में नाराजगी
अपनी ही परिषद में नाराजगी बढऩे के नपा से लेकर शहर की राजनीति गलियारों की चर्चा के अनुसार कई कारण है। वार्डो से लेकर सार्वजनिक स्थानों पर पार्षदों द्वारा बताए स्थानों पर स्ट्रीट लाईट के सुधार से लेकर नालियों की सफाई नहीं हो पाने के अलावा खुले नाले-नालियों व चैंबर पर लोहे की जालिया लगवाने के अलावा नई नालियों का निर्माण करवाने के अलावा सडक़ो को सुधारने के साथ सफाई व्यवस्था सहित प्रतिदिन के होने वाले छोटे-छोटे काम को लेकर नाराजगी बढऩा आया है। इसके अलावा नपा में पिछली कई परिषदों से चला आ रहा सिस्टम के अनुसार पार्षदों की पूछ-परख नहीं होना भी पार्षदों को चुभ रहा है।
बैठक करेंगे सभी से बात
पार्षद आए थे उन्होंने अपनी बात बताई है। भाजपा का जनप्रतिनिधि विकास करवाने को उत्साहित होता है। हर कोई चाहता है उसके यहां ज्यादा काम हो। विकास कार्यों को लेकर पार्षदों ने अपनी बात कही है। सभी के साथ बैठकर चर्चा की जाएगी। इसके साथ ही ३१ मार्च के बाद सभी पार्षदों से संगठन वन टू वन करेगा। कही कोई शिकवा-शिकायत नहीं है। समन्वय के साथ भाजपा विकास के लिए काम कर रही है।-नानालाल आटोलिया, जिलाध्यक्ष, भाजपा
Published on:
27 Mar 2023 10:39 am
बड़ी खबरें
View Allमंदसौर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
