19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मंदसौर

महिला के कान से झुमके खींच बदमाश हुआ फरार, सीसीटीवी फुटेज में संदिग्ध

झुमके छीन फरार हो गया।

Google source verification


मंदसौर.
शहर के भागवत नगर में एक बदमाश ने पैदल जा रही महिला के कान से झुमके छीन फरार हो गया। महिला के आवाज लगाने पर कुछ लोग वहां इकठ्ठा हुए और पुलिस को सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जानकारी ले कर आरोपी की तलाश की। आसपास के घरों में लगे कैमरे में संदिग्ध आरोपी की पहचान पुलिस ने की है। पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है।
थानाप्रभारी अमित सोनी ने बताया कि संगीता कुमावत निवासी नरसिंह पुरा अपने घर से रिश्तेदार के यहां भागवत नगर जा रही थी भागवत नगर में एक अज्ञात बदमाश आया और उनके कान से सोने के झुमके छीन कर ले गए। आरोपी फरार हो गया है। आरोपी सीसीटीवी कैमरे में कैद हुआ है। जिसकी तलाश की जा रही है।
००००००००००००

श्वान के हमले से राष्ट्रीय पक्षी मोर घायल सूचना के दो घंटे बाद पहुंचे वनकर्मी
फोटो एमएन १९०१
गरोठ.
नगर से लाखाखेड़ी मार्ग पर श्वान ने राष्ट्रीय पक्षी मोर पर हमला कर दिया जिससे मोर गंभीर रूप से घायल हो गया रास्ते से गुजर रहे दो तीन नागरिकों ने मोर को कुत्तों के हमले से बचाकर पानी पिलाकर वन विभाग को सूचना दी परंतु वन विभाग द्वारा भी राष्ट्रीय पक्षी के घायल होने की सूचना मिलने पर भी लापरवाही की गई जिसके चलते दो तीन बार फोन लगाने के बाद वन विभाग के कर्मचारी मौके पर पहुंचे व घायल मोर को अस्पताल लाएं। गरोठ निवासी मदनलाल ग्वाला नगर परिषद कर्मचारी ताराचंद ग्वाला ने बताया कि वह जा रहे थे कि लाखाखेड़ी मार्ग पर निकल रही 8 लाइन सडक़ मार्ग के पास कुत्तों के झुंड ने मोर पर हमला बोल दिया जिसे कुत्तों के हमलों से बचाकर वन विभाग को सौंपा गया। राहगीर मदन ग्वाला तथा ताराचंद ने बताया कि वन विभाग द्वारा राष्ट्रीय पक्षी के घायल होने की जानकारी देने के बाद भी मामले में लापरवाही बरती गई है दो तीन बार फोन लगाने के बाद भी करीब दो घंटे विलंब से वन विभाग कर्मचारी पहुंचे। मौके पर पहुंचे व घायल मोर को लाए हैं।
………………..