MP News: करणी सेना परिवार के राष्ट्रीय अध्यक्ष जीवन सिंह शेरपुर पर भावगढ़ थाने में 26 जून को दर्ज फिरौती के मामले में करणी सेना ने शनिवार को मंदसौर एसपी ऑफिस का घेराव किया था। यहां पर जीवन सिंह शेरपुर बड़ी संख्या में भीड़ लेकर पहुंचे थे। पांच घंटे लंबे प्रदर्शन के बाद जीवन सिंह को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। इससे पहले एसपी ऑफिस में जमा भीड़ और पुलिसकर्मी आमने-सामने आ गए।
पुलिस ने वाटर कैनन का इस्तेमाल करके भीड़ को इधर-उधर करने की कोशिश की, लेकिन पुलिस सफल नहीं हो पाई। इसके बाद एएसपी गौतम सौलंकी और जीवन सिंह शेरपुर के बीच दर्ज किए गए प्रकरण को लेकर आमने-सामने बहस भी हुई। करणी सेना के घेराव के चलते जिले के कई थानों का पुलिस बल व बाहर से बुलाया गया पुलिस फोर्स भी तैनात था। पुलिस जीवन सिंह शेरपुर को रविवार को कोर्ट में पेश करेगी।
प्रदर्शन के दौरान करणी सेना परिवार के कुछ कार्यकर्ताओं और पुलिस अधीक्षक अभिषेक आनंद के बीच बातचीत हुई। उसमें पुलिस अधीक्षक ने कार्यकर्ताओं को सीधे तौर पर न्यायालय द्वारा जारी वारंट में गिरतारी की बात कही और 26 जून को भावगढ़ में दर्ज मामले में एसडीओपी से जांच करवाने का आश्वासन दिया। इसके बाद कार्यकर्ता जीवन सिंह शेरपुर के पास पहुंचे और वहां पर पुरी बात की। फिर करीब साढ़े चार बजे जीवन सिंह शेरपुर को पुलिस नई आबादी थाने ले गई और गिरफ्तार किया। धारा 307 के तहत जीवन सिह शेरपुर के खिलाफ 2024 में यह मामला दर्ज हुआ था। इस मामले की जांच अफजलपुर थाना प्रभारी द्वारा की जा रही है।
जीवन सिंह शेरपुर ने कहा कि मैं संविधान को मानने वाला व्यक्ति हूं। मैं न्यायालय के सामने सरेंडर कर दूंगा। मुझ पर झूठे मुकदमे दर्ज करवाए हैं। उनमें जांच हो और उनका निराकरण किया जाए। डीआईजी ने मुझसे कहा कि जांच करवाकर मुझे प्रकरणों से बाहर करवाएंगे। दोनों मामले भावगढ़ थाने में दर्ज है। मुझ पर भावगढ़ पुलिस ने कुछ दिनों पहले फिरौती का मामला दर्ज किया। ऐसा कृत्य मैंने न अभी किया है और न ही पहले कभी किया। मैं सोलर व्यवसायी हूं। बहुत सक्षम हूं।
इधर, एसपी अभिषेक आनंद ने बताया कि जीवन सिंह को 2024 में भावगढ़ थाने में धारा 307 के मामले में धरना स्थल से अभिरक्षा में लेकर गिरतार किया है। 26 जून को भावगढ़ पुलिस ने फिरौती का मामला दर्ज किया है। उसमें जांच करवाकर तथ्यों के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।
Updated on:
06 Jul 2025 01:41 pm
Published on:
06 Jul 2025 01:22 pm