30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मुस्लिम युवक ने धर्म परिवर्तन कर अपनाया हिन्दू धर्म

मुस्लिम युवक ने धर्म परिवर्तन कर अपनाया हिन्दू धर्म

2 min read
Google source verification
मुस्लिम युवक ने धर्म परिवर्तन कर अपनाया हिन्दू धर्म

मुस्लिम युवक ने धर्म परिवर्तन कर अपनाया हिन्दू धर्म

मंदसौर
मंदसौर में इस्लाम त्यागकर हिन्दू धर्म अपनाने का एक ओर मामला सामने आया है। पिछले चार माह में तीसरा धर्म परिवतर्न है। जिले के धमनार के रहने वाला मोहम्मद निसार ने इस्लाम त्याग दिया और हिन्दू धर्म शहर के कालाखेत में गायत्री मंदिर में अपनाया। इस दौरान वैदिक मंत्रोच्चार के साथ सभी संस्कार और प्रक्रियाएं पूरी की गई। इसके बाद हिन्दू लडक़ी से हिन्दू रीति-रिवास से शादी भी की। हालांकि सोनूसिंह ८ साल पहले ही उज्जैन की हिन्दू समाज की लडक़ी के साथ कानूनी अनुबंध करते हुए रह रहा था। शुक्रवार को शहर के गायत्री मंदिर में जनप्रतिनिधियों और हिंदूवादी नेताओं का आना जाना लगा रहा। चैतन्य सिंह राजपूत की मौजूदगी में निसार ने धर्म परिवतर्न किया है।
मन की इच्छा कब से थी अब हिम्मत मिली तो बढ़ाया कदम
मोहम्मद निसार ने खुद चैतन्य सिंह राजपूत से संपर्क किया था। निसार ने बताया कि वो कानूनी अनुबंध कर उज्जैन की हिन्दू लडक़ी रानी कायस्थ के साथ आठ साल से रह हैं। उन्होंने कहा कि पहले से ही अपना जीवन हिन्दू समाज के रीति-रिवाज के अनुसार गुजार रहा हू। घर में पाठ-पूजा से लेकर वही तौर-तरीके अपना रहे थे। लंबे समय से इच्छा थी लेकिन हिम्मत अब चेतन्यसिंह राजपूत से मिली तो यह कदम बढ़ाया है। पूरी तरह सनातन धर्म अपनाकर हिन्दू रीति रिवाज से शादी करना चाहता हूं। इस पर चेहन्यसिंह उनसे शपथ पत्र लेकर यह प्रक्रिया करवाई और वैदिक पद्धति से उनका विवाह भी कराया। मंदसौर में पहले धर्म परिवर्तन करने वाले चेतन्यसिंह राजपूत ने बताया कि इन्होंने मुझसे संपर्क किया। महामंडलेश्वर स्वामी चिदम्बरानंद सरस्वती के सान्निध्य में धर्म परिवतर्न किया था। ऐसे में इनकी भी आज प्रक्रिया करवाई और अब निसार सोनूसिंह के नाम से पहचाना जाएगा।
हमारे पूर्वज हिन्दू थे, मैं लगाता था तिलक
निसार ने बताया कि मेरे दादा का नाम चांद सिंह था और हमारे पूर्वज हिन्दू थे। इसलिए उन्होंने अपना नाम सोनू सिंह रखा और हिन्दू धर्म अपनाया। उनका कहना है कि मुझे नमाज पढऩा नहीं आती ना ही कुरान पढ़ा। मुझे हिन्दू की तरह रहना अच्छा लगता था इसलिए मैं तिलक लगाता था। किसी को मेरे फैसले से नाराज होने की जरूरत नहीं है। भारत का कानून मुझे इस बात की अनुमति देता है कि मेरी आस्था जिस धर्म में हो मैं उसे अपना सकूं। इस दौरान विधायक यशपालसिंह सिसोदिया भी गायत्री मंदिर पहुंचे। सोनू सिंह और रानी ने उनसे आशीर्वाद लिया। इसके साथ भाजपा नेता भानुप्रताप सिंह सिसोदिया, समाजसेवी रवींद्र पांडे, पार्षद प्रतिनिधि विनय दुबेला, समाजसेवी सुनील बंजारिया, सनातन क्रांति सेना के सिद्धार्थ नाहर सहित बड़ी संख्या में सामाजिक व राजनीतिक चेहरें यहां मौजूद थे।