मंदसौर.
नगर पालिका अमले पर शहर में हमले होना आम बात होती जा रही है। एक माह के अंदर तीसरी बार नपा अमले पर हमला हुआ है। बुधवार को सुबह स्वास्थ्य अधिकारी को मारने ईट लेकर पीछे दौड़े तो महिलाओं ने स्वास्थ्य अमले पर पत्थर भी फेंके। हालांकि नपा ने पूरे मामले में आगे कार्रवाई नहीं की। जबकि हमला करने वाले खुद वर्षों से अतिक्रमण करते हुए रह रहे है। अतिक्रमणकर्ताओं के हौंसले इतने बुलंद है कि पिछले दिनों पुलिस की मौजूदगी के बाद भी नपा अमले पर हमला किया। हालंाकि बुधवार को अमला अतिक्रमण हटाने नहीं बल्कि नाले की सफाई कर रहा था। इस दौरान नाले पर अस्थायी पुलिया आवाजाही के लिए बनाई वह हटाने के दौरान हमला हुआ। उस दौरान पुलिस मौजूद नहीं थी। पथराव होने के बाद भी नपा ने कार्रवाई के बजाए दिनभर इस मामले को दबाने की कोशिशें होती रही। स्वास्थ्य अधिकारी से भी जब इस मामले में पूछा तो उनका मोबाइल स्वीच ऑफ हो गया। ओर इस पर कोई भी बोलने से बचते हुए नजर आए।
नाले पर अस्थायी पुलिया को हटाने के दौरान हुआ हमला
नगर पालिका स्वास्थ्य विभाग के अमले पर बुधवार को सुबह नाले के समीप अतिक्रमण कर रहे परिवार की महिलाओं ने पथराव करते हुए हमला कर दिया। मौके पर अफरा-तफरी की स्थिति बन गई। हालांकि मामले ने तूल नहीं पकड़ा और कुछ ही देर में मामला शांत हो गया। लघु कर्मचारी संघ की जमीन पर अभिनंदन क्षेत्र में नाले के समीप की इस जमीन पर लंबे समय से कुछ परिवार अतिक्रमण कर रह रहे है। पिछले सालों में भी इन्हें यहां से हटाने की कोशिशें हुई लेकिन सफलता नहीं मिली। नाले पर अस्थायी पुलिया बनाकर नाले से आवाजाही कर रहे थे। इधर मानसून पूर्व नपा का सफाई शाखा का अमला नालों की सफाई कराने में लगा। ऐसे में अमला बुधवार को सुबह यहां सफाई कराने पहुंचा तो अतिक्रमण करते हुए बनाई इस पुलिया को हटाने की कार्रवाई की। इसी कारण लोगों ने विरोध शुरु कर दिया। जब इन्हें कहा कि रास्ता है तो यहां इस प्रकार क्यों बनाई है। इससे पानी की निकासी में समस्या हो सकती है इसलिए इसे हटाने की कार्रवाई कर रहे है। इसी बात पर आक्रोशित लोगों ने नपा के स्वास्थ्य अधिकारी हेमचंद शर्मा सहित अमले पर पत्थर बरसाना शुरु कर दिया। महिलाओं ने पत्थर फेंके। इसी के कारण ईट लेकर भी स्वास्थ्य अधिकारी के पीछे मारने के लिए दौड़। वहां से अमले को इधर-उधर भागना पड़ा। हालांकि नपा अमले ने बाद में अस्थायी नाले पर बनाई इस पुलिया को हटा दिया। हालंाकि नपा ने इस पूरे मामले में कोई कार्रवाई नहीं की।
पहले मिर्च पावडर फेंका तो दूसरी बार उल्टे पांव लौटाया
जनसेवा अभियान की शुरुआत के साथ नपा का अमला जब पिछले दिनों शहर में सीएम हेल्पलाइन की शिकायत पर अतिक्रमण हटाने पहुंचा तब भी अतिक्रमणकर्ताओं ने पुलिस की मौजूदगी में ही मिर्च पावडर फेंकते हुए हमला कर दिया था। मालमे में पुलिस ने प्रकरण दर्ज किया तो इसके बाद खानपूरा क्षेत्र में अतिक्रमण हटाने के दौरान रसूख के चलते अमले को उल्टे पांव लौटा दिया था। हालंाकि अतिक्रमणकर्ता ने बाद में स्वयं अतिक्रमण हटा लिया था और फिर से नाले पर बनाई पुलिया को हटाने के दौरान स्वास्थ्य अधिकारी व हमले पर पथराव हुआ है। बुधवार को राजस्व व अतिक्रमण हटाने के लिए अमला नहीं पहुंचा था बल्कि नाले की सफाई के लिए स्वास्थ्य अमला काम कर रहा था। ऐसे में महिलाओं ने उन्हीं पर पत्थर फेंकते हुए हमला कर दिया।