PHOTO GALLERY : नाजनीन बानो ने सनातन धर्म अपनाकर की मंदसौर में शादी
मंदसौर. मध्यप्रदेश के मंदसौर में एक मुस्लिम युवती ने सनातन धर्म अपनाया है, गुरुवार रात को मंदसौर के गायत्री मंदिर में नाजनीन बानो पिता मोहम्मद जफर ने सनातन धर्म अपनाकर दीपक पिता विट्ठल गोस्वामी से शादी कर ली, अब नाजनीन बानो नैंसी गोस्वामी के नाम से जानी जाएगी, दोनों ने गायत्री मंदिर में सात फेरे लिए और हमेशा के लिए एक दूसरे के हो गए।