
महाविद्यालय
मंदसौर.
महाविद्यालय द्वारा कक्षाओं में अधिक उपस्थित होने वाले विद्यार्थियों को स्मार्ट फोन दिए गए। प्रदेश सरकार के मंत्री विजय कुंवर शाह ने गत दिवस स्मार्ट फोन को घटिया दर्जे का बताया गया। और उन्होंने कंपनी बदलने की बात भी कही। गुरुवार को पत्रिका ने महाविद्यालय में पहुंचकर जिन विद्यार्थियों को स्मार्टफोन मिले उनमें से कुछ विद्यार्थियों से मिलकर स्मार्ट फोन के बारे में पूछा। विद्यार्थियों ने बताया कि स्मार्ट फोन में हमको सहूलियत कम परेशानी में अधिक डाल दिया है। कभी फोन चलते-चलते अचानक बंद हो जाता है तो कभी वाईफाई कनेक्ट नहीं करता है तो कभी सारे नंबर अचानक डिलीट हो जाते है। तो कुछ विद्यार्थियों ने उस दिए गए फोन का उपयोग करना ही बंद कर दिया है। उसकी जगह दूसरा फोन बाजार से खरीदकर चला रहे है।
विद्यार्थियों ने कहा
अभी हाथ में बंद पड़ा हुआ है
बीए पांचवे सेमेस्टर की छात्रा तरुणा संाखला ने कहा कि फोर स्टार का मोबाइल मेरे हाथ में है और अभी बंद पड़ा हुआ है। कभी बंद हो जाता हैतो कभी ऑटोमेटिक चालू हो जाता है। वाईफाईसे कनेक्ट करने की कोशिश करो तो वाईफाई कनेक्ट नहीं होता है। बहुत अधिक परेशानी होती है। महाविद्यालय द्वारा विद्यार्थियों को बेहतर मोबाइल देना चाहिए।
तरुणा संाखला छात्रा,(एमएन-२२०८-तरुणा)
स्मार्ट फोन दिया खराब
बी कॉम पांचवे सेमेस्टर के विद्यार्थी कुणाल धुड़पकड ने कहा कि हमे महाविद्यालय के द्वारा फोर स्टार मोबाइल दिया गया।यह स्मार्टफोन घटिया दिया गया है। उसकी बेटरी अपने आप डिस्चार्ज हो जाती है। मेमोरी नहीं लेता है।
छात्र कुणाल (एमएन-२२०९-कुणाल)
वाईफाई कनेक्ट तो शटडाउन
बीए पंचम सेमेस्टर के छात्र राहुल तंवर ने कहा कि महाविद्यालय द्वारा मुझे भी स्मार्ट फोन दिया गया।लेकिन जब भी उसमें वाईफाईकनेक्ट करते है तो काफी देर तक वाईफाई कनेक्ट नहीं होता है। मुश्किल से होता है तो शटडाउन हो जाता है। कभी-कभी तो नंबर भी गायब हो जाते है।
राहुल तंवर(एमएन-२२१०-राहुल तंवर)
नहीं चलता स्मार्ट फोन
महाविद्यालय के छात्र राधे ने बताया कि मुझे ७५ फीसदी उपस्थित कक्षा में होने पर फोन दिया गया। स्मार्ट फोन लेते समय बहुत अच्छा लगा। लेकिन जब उसका उपयोग किया तो कभी चलतेन्चलते बंद हो जाता तो कभी रिंग नहीं आती। ऐसी कई समस्याएं उस फोन में आई। अभी उसका उपयोग करना बंद कर दिया है।
इनका कहना ...
स्मार्ट कंपनी का सर्विस सेंटर शहर में ही है। विद्यार्थी समस्या आने पर वहां दिखा सकते है। यह फोन महाविद्यालय में ७५ फीसदी कक्षा में आने वाले विद्यार्थियों को दिया गए थे।
डॉ बीआर नलवाया, प्राचार्य लीड कॉलेज।
Published on:
21 Dec 2017 10:43 pm
बड़ी खबरें
View Allमंदसौर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
