15 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

इस क्षेत्र की मनमोहक वादियों को निहारने अब पर्यटक क्रूज से करेंगे सैर

इस क्षेत्र की मनमोहक वादियों को निहारने अब पर्यटक क्रूज से करेंगे सैर

2 min read
Google source verification
patrika

इस क्षेत्र की मनमोहक वादियों को निहारने अब पर्यटक क्रूज से करेंगे सैर

- पर्यटक क्रूज बोट, जलपरी, स्पीड बोट, मोटर बोट, जेट स्की, वॉटर स्कूटर का ले सकेंगे आनंद
मंदसौर/गरोठ.
गांधीसागर की वादियों को निहारने के लिए अब शीघ्र ही क्रूज से सैर हो सकेगी। करीब ८ माह से ‘मालवा क्वीन’ क्रूज लोकार्पण के इंतजार में है। झील महोत्सव के दौरान इस क्रूज का लोकार्पण मुख्यमंत्री द्वारा किया जाना था, लेकिन मुख्यमंत्री के झील महोत्सव में शामिल नहीं होने के कारण इसका शुभारंभ नहीं हो सका। अब 5 अगस्त को मुख्यमंत्री इस कू्रज का लोकार्पण करेंगे। कू्रज का लोकार्पण होने के बाद से पर्यटक गांधीसागर बांध क्षेत्र में कू्रज की सैर कर सकेंगे। इसके लिए पर्यटन विकास निगम ने रुट चार्ट तैयार कर लिया है। अलग- अलग तरह से जल क्रीडाओं का आनंद लेने के लिए प्रत्येक पर्यटक को 65 रुपए से 640 रुपए तक का शुल्क निर्धारित किया गया है।


यह है रिसोर्ट व बोट क्लब में सुविधाएं
पर्यटन विकास निगम के बोट क्लब मैनेजर सुभाष अग्रवाल ने बताया कि गांधीसागर बांध के बीच में स्थित मालासरी टापू के प्राकृतिक सौंदर्य को क्रूज की सहायता से निहारने का अब पर्यटको को मौका मिलेगा। मोड़ी पत्तन परिसर में आधुनिक बोट क्लब का निर्माण किया गया है। बोट क्लब में पर्यटन विकास निगम की क्रूज, बोट, स्टीमर व स्पोर्टस गेम्स संचालन होंगे। बोट क्लब में एक केफेटेरिया, फूड प्लाजा, किचन, पार्किंग व अन्य सुविधाएं भी विकसित की गई है। जानकारी अनुसार रिसोर्ट में कॉटेज, स्वीमिंग पूल, कैफेटेरिया, फूड प्लाजा, पार्किंंग, लायब्रेरी, प्रशासनिक भवन, रिसेप्शन, वीआईपी लाउंज, मिनी कांफे्रंस हाल, चिल्ड्रन प्ले एरिया, सॉफ्ट एडवेंचर गेम्स एरिया के अलावा पर्यटकों के मनोरंजन के लिए इंडोर गेम्स फेसीलिटी व अन्य सुविधाओं सहित स्पेशल जलाशय व्यूइंग व सेल्फी प्वाइंट भी बनाया गया है। पर्यटकों को नेचर वॉक कराने के लिए रिसोर्ट के चारों ओर सघन पौधरोपण भी किया जा रहा है।


३२ करोड की लागत से बने है बोट क्लब व होटल
कलेक्टर ओपी श्रीवास्तव ने बताया कि बोट क्लब एवं एमपी टूरिज्म की होटल दोनों 32 करोड रुपए की लागत से निर्मित है। 5 अगस्त के पश्चात यह दोनों पर्यटको के लिए खोल दिए जाएंगे। जिससे गांधी सागर क्षेत्र में पर्यटकों को रहने की सुविधा बहुत ही आसानी से प्राप्त हो जाएगी। जिससे इस क्षेत्र में पर्यटन के क्षेत्र में रोजगार के अवसर बढऩे लगेंगे। गांधीसागर क्षेत्र में पर्यटन गतिविधियों के विकास तथा पर्यटकों की सुविधा के लिए कंसेप्ट प्लान के अनुरुप गांधीसागर रिसोर्ट का निर्माण किया गया है। निगम ने गांधीसागर के अलावा भानपुरा के पुरातत्व संग्रहालय, हिंगलाजगढ़ किला, सूरजकुंड, चतुर्भुुजनाथ नाला एवं धर्मराजेश्वर के पुरातन मंदिर को भी पर्यटन के लिहाज से फोकस किया है।

स्पीड बोट/ मोटर बोट - 100रुपए
जलपरी 18 सीटर 15 मिनट राउंड - 100 रुपए
कू्रज बोट 45 मिनट राउंड - 130 रुपए
क्रूज बोट (5 से 12 वर्ष तक) 45 मिनट राउंड - 65 रुपए
जेट स्की/ वाटर स्कूटर - 640 रुपए
(नोट- दर प्रति व्यक्ति के हिसाब से)
----------------------------------
हेलीकॉप्टर के लिए हेलीपेड बनाने की तैयारियां शुरु
मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान गांधी सागर में बने बोट क्लब ओर टूरिज्म होटल का औपचारिक लोकार्पण 5 अगस्त को करेंगे हेलीकॉप्टर लैंड करने के लिए गांधीसागर नंबर-3 और 8 के बीच बने मंशापूर्ण हनुमान मंदिर के समीप हेलीपैड बनाने की तैयारियां शुरू हो गई है। पहले हेलीपैड गांधी सागर नंबर 8 पर बनाया गया था इस बार अधिकारियों ने नंबर 3 पर बने मंशापूर्ण हनुमान मंदिर के समीप हेलीपैड जगह चयनित की गई जहां पर पैराग्लाइडिंग की गई थी, मिली जानकारी के अनुसार मुख्यमंत्री 10 बजे गांधीसागर आएंगे।
---------------------------------