18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

आजादी के रंगो में रंगे यहां के चौराहे

आजादी के रंगो में रंगे यहां के चौराहे

2 min read
Google source verification
patrika

आजादी के रंगो में रंगे यहां के चौराहे

मंदसौर.
स्वतंत्रता दिवस के पहले शहर के प्रमुख चौराहे आजादी के रंग में रंगे नजर आ रहे हैं। शहर के गांधी चौराहा, बीपीएल चौराहा, महारानी लक्ष्मीबाई चौराहा, डॉ आंबेडकर चौराहा, महाराणा प्रताप तिराहा, उधमसिंह चौराहा, चंद्रशेखर आजाद तिराहा, भारतमाता तिराहा सहित अन्य चौराहो पर बनी रोटरी को प्रतीकात्मक रूप से तिरंगे के रंगों से सजाया गया है। शहर के जल्द ही तिरंगा यात्रा भी प्रवेश करने वाली है, ऐसे में ये चौराहे तिरंगा यात्रा के साथ ही आजादी के पर्व के स्वागत का भी संदेश दे रहे हैं। इन चौराहों पर प्रतिकात्मक तिरंगे के रूप में सजाने के साथ ही आकर्षक रंगो में विद्युत सज्जा भी की गई है, जिससे रात के समय ये चौराहे अपनी ओर लोगों का ध्यान खींच रहे हैं।

कचनारा में निकली तिरंगा यात्रा, नगरी में कल निकलेगी
जय भारत मंच के तत्वाधान में रविवार को ग्राम कचनारा में तिरंगा यात्रा निकाली गई। मंच के जिला प्रमुख विनय दुबेला, जिलामंत्री चंद्रशेखर जैन, शिक्षा प्रकोष्ठ प्रमुख रामबिलास प्रजापत, तहसील प्रमुख घनश्याम बग्गड़ ने संबोधित किया। युवाओं ने पूरे गांव में ढोल के साथ तिरंगा यात्रा निकाली। इस दौरान ब्रजलाल आंजना, चंद्रशेखर राठोर, फतेहसिंह आंजना सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे।

नगरी में जय भारत मंच कार्यकर्ताओं की शुक्रवार को हुई बैठक में आगामी कार्यक्रमों की रुपरेखा पर विचार विमर्श किया गया। बैठक में 13 अगस्त सोमवार को वाहन रैली एवं अगले दिन 14 अगस्त को 11 बजे नगर के प्रमुख मार्गो से तिरंगा यात्रा निकाले जाने का निर्णय लिया गया। इस दौरान मंच के नगर अध्यक्ष अनिल वाकतरिया, भरत पपोंडिया, निलेश बग्गड़, उपाध्यक्ष विशाल गोवरिया, बंकट अटोलिया, निलेश बग्गड़, नारायण अटोलिया एवं भोला परमार, सुनिल नायमा, लोकेंद्र अटोलिया, रामकिशन राणा, अशोक राणा तथा पिंटू हंस सहित कार्यकर्ताओं की उपस्थिति रही।


तिरंगा यात्रा का आयोजन 14 को
ग्राम सेमलिया में 14 अगस्त को प्रात: 8.30 बजे शासकीय हायर सेकेंडरी स्कूल प्रांगण सेमलिया हीरा से ’तिरंगा यात्रा’ प्रारंभ होगी जो पूरे गांव में भ्रमण करते हुए पुन: स्कूल पहुंचेगी। यहां भारत माता की आरती के साथ यात्रा का समापन होगा एवं सैनिक सम्मान होगा।
---------------------------