
सात माह पहले मिली चार प्रयोगशाला लेकिन एक भी शुरु नहीं
मंदसौर.
विद्यार्थी अपने मन चाहे प्रयोग करें इसके लिए मानव संसाधन विकास मंत्रालय द्वारा अटल इनोवेशन मिशन के तहत जिले के चार स्कूलोंं को चार अटल टिंकरिंग प्रयोग शालाएं मिली थी। लेकिन सात माह में अभी तक इन प्रयोगशालाओं को स्थापित नहीं किया गया। बल्कि उस समय शिक्षा अधिकारियों ने अधिक से अधिक अगस्त माह में प्रयोगशालाएं शुरु होने की बात कही थी। अब शिक्षा अधिकारियों से पूछा तो उन्होंने समय सीमा नहंी बताकर जिम्मेदारी से पल्ला झाड़ लिया।
जिले में चार सरकारी स्कूल हुए थे चयनित
जानकारी के अनुसार जिले में चार सरकारी स्कूल चयनित हुए थे। जिसमें उत्कृष्ट विद्यालय मंदसौर, सरदार वल्लभ भाई पटेल हायरसेंकडरी स्कूल क्रमांक २ मंदसौर, कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पिपलियामंडी और कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सीतामऊ है।
हर साल मिलेगें 2-2 लाख रूपए
यहंा इन स्कूलों में 10 लाख रूपए लागत से प्रयोगशाला की स्थापना होना थी। हर साल इन चयनित स्कूलों को 2-2 लाख रूपए यानि पांच साल में १० लाख रूपए दिए जाएंगे। इस तरह प्रत्येक प्रयोगशाला के लिए 20 लाख रूपए दिए जाएंगे। योजनानुसार स्कूटनिंग के बाद चयनित स्कूलों में केंद्र से संबंधित विभाग की टीम को पहुंचना था। लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई।
फैक्ट फाइल
मिशन-अटल इनोवेशन मिशन
लेब-अटल टिंकरिंग लेब
चयनित स्कूल-४
मिलेगेंं-१०-१० लाख रूपए
पांच सालों तक-२-२ लाख रूपए
विभाग-स्कूली शिक्षा एवं मानव संसाधन
(स्त्रोत-डीईओ कार्यालय)
इनका कहना....
अभी एक भी स्कूल में प्रयोगशाला शुरु नहीं हुई है। स्कूलों से सीधे संपर्क में संबंधित विभाग है।
लोकेंद्र डाबी, सहायक परियोजना समन्वयक राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान।
---------------------------------------
मेरिट सूची में आने वाले विद्यार्थियों व सेवानिवृत्त कर्मचारियों का किया सम्मान
भानपुरा के उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय भानपुरा में रविवार को अनुसूचित जाति जनजाति अधिकारी कर्मचारी संघ की ओर से प्रतिभाशाली व मेरिट लिस्ट में आए 75 प्रतिशत से अधिक अंक पाने वाले विद्यार्थियों एवं सेवानिवृत्त कर्मचारियों का सम्मान समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम में २२ विद्यार्थियो का सम्मान किया गया। इस अवसर पर डॉ. बीएल सिसोदिया, ओमप्रकाश पुरोहित, घनश्याम मेहर, राधेश्याम गौरवी, रामप्रसाद प्रताप धनोतिया, नंदलाल रायकुवर, भागचंद मेहर, विमल कुशवाह, ईश्वर गहलोत, सूर्य प्रकाश मेहर, गोपाल ररोतिया, मांगीलाल जांगड़े, लालचंद धनोतिया उपस्थित थे। संचालन राजेश बण्डवाल ने किया। आभार मनीष जांगिड़ ने माना।
-----------------------

Published on:
13 Aug 2018 02:29 pm
बड़ी खबरें
View Allमंदसौर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
