
अच्छी बारिश लेकर मनाई उज्जयनी, घास भेरुजी की निकली सवारी
मंदसौर/गरोठ.
गरोठ में अच्छी वर्षा की कामना को लेकर रविवार को उज्जयनी मनाई गई। इस दौरान नागरिकों ने परिवारजनों, इष्ट मित्रो के साथ नगर के बाहर खेतो और जंगलों में जाकर भोजन बनाया और ग्रहण किया। प्रात: नगर के सभी मंदिरों में विराजित देवी देवताओं की ढोल धमाके के साथ सिंदूर लगाकर पूजा अर्चना की गई। इसके बाद शाम को घास भेरूजी महाराज की सवारी निकाली गई। इसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालुजनों ने भाग लिया व क्षेत्र में पर्याप्त वर्षा की कामना की। प्रात: से ही नगर के बाजार बंद रहे। देरशाम श्री घास भेरुजी महाराज की सवारी निकाली गई इसमें हजारों लोगों ने भाग गया। जगह जगह भेरुजी महाराज का पूजा- अर्चना क्षेत्र में पर्याप्त सुरक्षा की कामना की गई।
बारिश की कामना के लिए मनाई उज्जयनी
ग्राम समीप कोटडा बुजुर्ग क्षेत्र में कम बारिश होने के कारण फसलें कमजोर हो रही है। बारिश को लेकर रविवार को ग्रामीणों द्वारा बाजार बंद कर गांव से बाहर जाकर उज्जयनी मनाई गई। पूरे गांव में ढोल के साथ खेड़ा देव की पूजा की गई। ग्रामीण वीरेंद्र पाटीदार ने बताया कि अल्पवर्षा को लेकर उज्जयनी मनाई गई है। वह विधि विधान से पूजा कर इंद्र देवता को मनाया गया। इस दौरान बच्चों ने सावन के झूले झूलने का आनंद लिया। वहीं ग्राम गुर्जरबर्डिया में भी उज्जयनी मनाई गई। ग्रामीणों ने खेड़ा देवता का पूजन किया। वहीं खेतों पर जाकर भोजन बनाकर भगवान इंद्र को भोग लगाया। उज्जयनी मनाकर इष्ट देव से गांव में सुख समृद्धि की कामना की गई।
किया पूजन, मनाई उज्जयनी
ग्राम गर्रावद व दोरवाड़ा में रविवार को उज्जयनी मनाई गई। इसमें इंद्र देवता को लड्डू बाटी चूरमा का भोग लगाकर उन्हें मनाया गया और गांव में खेड़ा देवताओं का पूजन किया गया। वहीं पूजन करने वाले किसान मानसिंह, केशरसिंह, कालूसिंह, शीतलसिह का कहना है कि उज्जयनी मनाकर इष्ट देव से गांव में सुख समृद्धि की कामना की गई।
Published on:
13 Aug 2018 02:51 pm
बड़ी खबरें
View Allमंदसौर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
